ड्रग्स लेने पर सेना से निकाले गये थे DM शैलेश कुमार यादव, खुला 15 साल पुराना चिट्ठा

दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डीएम शैलेश कुमार यादव कोरोना की वजह से एक शादी समारोह को बेहद ही गलत ढंग से रुकवा रहे थे।

New Delhi, Apr 30 : शादी समारोह में घुसकर गुंडई करने वाले, रिश्तेदारों के साथ बेहूदगी और दूल्हे तथा पंडित की पिटाई करने वाले त्रिपुरा वेस्ट के जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव काफी चर्चा में हैं, सोशल मीडिया पर डीएम शैलेश कुमार यादव के खिलाफ एक्शन की लगातार मांग की जा रही थी, इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने डीम शैलेश यादव के बारे में बड़ा दावा किया है, उन्होने कहा कि शैलेश कुमार यादव ड्रग्स लेने पर सेना से निकाले गये थे, ब्राह्मणों को देखते ही आपा खो बैठते हैं और मानसिक रुप से अस्थिर हैं।

Advertisement

ट्वीट किया
सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा, शैलेश कुमार यादव की 15 साल पुरानी सारी कुंडली मिल गई है, इसे ड्रग्स लेने पर सेना से निकाला गया था, यूपी वाले यादव परिवार का करीबी है, मानसिक रुप से अस्थिर है, किसी ब्राह्मण को देखते ही आपा खो बैठता है, पहले भी ये ब्राह्मणों पर हमला कर चुका है, ये सभ्य समाज में रहने लायक नहीं है।

Advertisement

वीडियो हुआ था वायरल
आपको बता दें कि दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें डीएम शैलेश कुमार यादव कोरोना की वजह से एक शादी समारोह को बेहद ही गलत ढंग से रुकवा रहे थे, shailesh kumar yadav बारातियों पर पुलिस ने कथित रुप से बदसलूकी की, दूल्हे तथा उसके रिश्तेदारों से बेहूदगी की बातें सामने आई, वीडियो वायरल होने के बाद त्रिपुरा के कई विधायकों ने सीएम बिप्लब को लेटर लिखकर डीएम शैलेश यादव को सस्पेंड करने की मांग की है।

Advertisement

दूल्हे को धक्के मारकर निकाला था
वायरल वीडियो में डीएम शैलेश काफी गुस्से में दिखे, डीएम ने दूल्हे को भी धक्के मारकर बाहर निकाला, साथ ही डीएम शैलेश ने कई लोगों के साथ अभद्रता भी की, इस दौरान डीएम शैलेश कुमार यादव ने भाषाई स्तर पर सारी सीमाओं को लांघ दिया, सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने के बाद डीएम ने माफी मांगी, उन्होने कहा कि सोमवार रात जो कुछ हुआ, उसके लिये मैं माफी मांगता हूं, मेरा इरादा किसी की भावनाओं को आहत या अपमानित करना नहीं था।