IIT से पढाई, मुकेश अंबानी के रिलायंस में थे वाइस प्रेसिडेंट, अब सबकुछ छोड़ बने संन्यासी

आज से करीब 40 साल पहले प्रकाश शाह ने चमोली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया, इसके बाद आईआईटी बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया।

New Delhi, Apr 30 : रिलायंस इंडस्ट्रीज के वाइस प्रेसिडेंट रहे प्रकाश शाह अब जैन मुनि से दीक्षा लेकर संन्यासी बन गये हैं, पिछले साल ही वो अपने पद से रिटायर हुए थे, उनकी पत्नी नैना ने भी दीक्षा ली है, रिलायंस में बड़े पद पर रहने वाले प्रकाश शाह ने अब दुनियादारी छोड़ दी है, दीक्षा के बाद अब वो सफेद कपड़े पहनेंगे और भिक्षा में मिले भोजन से ही जीवन का निर्वहन करेंगे।

Advertisement

आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएट
आज से करीब 40 साल पहले प्रकाश शाह ने चमोली से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया, इसके बाद आईआईटी बॉम्बे से पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया, रिलायंस के साथ भी उनका लंबा करियर रहा है, रिलायंस के जामनगर प्रोजेक्ट में वो महत्वपूर्ण पद पर रहे, उन्होने कंपनी के लिये पेटकोक मार्केटिंग का भी पूरा काम संभाला था, वहीं उनकी पत्नी नैना कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं।

Advertisement

दीक्षा लेने की इच्छा
रिटायरमेंट के बाद ही प्रकाश शाह ने दीक्षा लेने की अपनी इच्छा जाहिर की थी, हालांकि कोविड की वजह से उनको थोड़ी देर हो गई, वो पहले ही दीक्षा लेना चाहते थे, संन्यासी बनने के बाद उन्होने सारे भौतिक सुख छोड़ दिये, बता दें कि उनके परिवार में ऐसा करने वाले वो पहले नहीं हैं, उनके दो बेटे हैं और इनमें से एक ने सात सात पहले ही दीक्षा ले ली है, वो भी आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट हैं, दूसरे बेटे की शादी हुई है और उनका एक बच्चा भी है।

Advertisement

नया नाम
आपको बता दें कि प्रकाश 64 साल के हैं, उनकी दीक्षा का सारा कार्यक्रम मुंबई के बोरीवली में हुआ, 7 साल पहले जब उनके बेटे ने दीक्षा ली थी, तो उनका नाम भुवन जीत महाराज रख दिया गया था, उन्होने कहा बचपन से ही मेरा दीक्षा लेने का मन करता था, आध्यात्मिक आनंद और भौतिक सुख में कोई तुलना नहीं की जा सकती, उन्होने कहा हमारे कर्म हमें कोविड से भी ज्यादा परेशान करते हैं, इन्हीं कर्मों से निजात पाने के लिये हमारे माता-पिता ने भी दीक्षा ली है।