मौत से कुछ समय पहले तक दूसरों की मदद के लिये एक्टिव थे रोहित सरदाना, अस्पताल से कर रहे थे ये काम

भले ही कोरोना और दिल का दौरा पड़ने की वजह से वो इस दुनिया से चले गये हों, लेकिन एक दिन पहले तक वो लोगों की मदद की लिये सक्रिय थे।

New Delhi, Apr 30 : हिंदी न्यूज चैनल के पॉपुलर चेहरों में से एक रोहित सरदाना का आज निधन हो गया, कोरोना संक्रमण के शिकार हुए रोहित को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका, वो नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती थी, रिपोर्ट्स के अनुसार वो कोरोना से ऊबर गये थे, लेकिन सीने में दर्द की वजह से एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था, उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, कई सालों से टीवी मीडिया का जाना-पहचाना चेहरा रहे रोहित की अचानक निधन की खबर से हर कोई सन्न है, ट्विटर पर उनके हजारों प्रशंसक श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Advertisement

लोगों की मदद के लिये सक्रिय
भले ही कोरोना और दिल का दौरा पड़ने की वजह से वो इस दुनिया से चले गये हों, लेकिन एक दिन पहले तक वो लोगों की मदद की लिये सक्रिय थे, कोरोना का शिकार हुए लोगों के इलाज के लिये रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, बेड आदि तक की व्यवस्था के लिये वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव थे, इसके साथ ही वो लोगों से सहयोग के लिये अपील कर रहे थे, ROHIT SARDANA1 यहां तक कि अपनी मौत से ठीक एक दिन पहले 29 अप्रैल को भी उन्होने ट्वीट कर एक महिला के लिये रेम़डेसिविर इंजेक्शनों की व्यवस्था करने की अपील की थी, इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की थी।

Advertisement

क्या लिखा था
रोहित सरदाना ने ट्वीट कर लिखा था जितनी तादात में कोरोना से मरीज ठीक हो रहे हैं, उसके एक चौथाई लोग भी अगर प्लाज्मा डोनेट करने के लिये आगे आने लगे, तो बहुत से लोगों की जान बच सकती है, rohit-sardana (1) आप ठीक हो गये, तो किसी और की जिंदगी की वजह बनिए, प्लाज्मा डोनेट कीजिए।

Advertisement

हर कोई सन्न
हालांकि अब खुद रोहित सरदाना की ही अचानक मौत की खबर सुनकर हर कोई हैरान है, लंबे समय तक टीवी न्यूज में काम करने वाले रोहित इन दिनों आजतक में कार्यरत थे, वो दंगल नामक डिबेट शो का एंकरिंग करते थे, उनका शो काफी पॉपुलर था।

Advertisement