एकदम सटीक साबित हो रही प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी, बीजेपी के लिये कही थी ऐसी बात

चुनावी रणनीतिकार ने दावा किया था कि लोगों में ममता बनर्जी के खिलाफ असंतोष नहीं है, वो अब भी बंगाल की लोकप्रिय नहीं हैं, जो भी बंगाल को समझता है, वो जरुर बताएगा कि टीएमसी और ममता के लिये महिलाएं बड़ी संख्या में वोट रही हैं।

New Delhi, May 02 : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम सामने आने शुरु हो चुके हैं, टीएमसी सत्ता में बनी रहेगी, तथा बीजेपी की सीटें बढने के बावजूद वो 100 के पार नहीं हो सकी, रुझानों के बाद सोशल मीडिया पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर खूब ट्रेंड कर रहे हैं, दरअसल बीजेपी के संदर्भ में टीएमसी रणनीतिकार ने खुला ऐलान किया था कि बीजेपी राज्य में बड़ी शक्ति है, लेकिन वो 100 सीटें पार नहीं कर पाएगी, टीएमसी जीत हासिल करेगी, पीके ने यहां तक कहा था कि बीजेपी के डबल डिजिट पार करने पर वो ट्विटर और चुनावी रणनीति का काम छोड़ देंगे।

Advertisement

ममता के खिलाफ असंतोष नहीं
चुनावी रणनीतिकार ने दावा किया था कि लोगों में ममता बनर्जी के खिलाफ असंतोष नहीं है, वो अब भी बंगाल की लोकप्रिय नहीं हैं, जो भी बंगाल को समझता है, वो जरुर बताएगा कि टीएमसी और ममता के लिये महिलाएं बड़ी संख्या में वोट रही हैं, Prashant-Kishor-Mamata-banerjee (1) मैं अपने 8 से 10 साल के अनुभव में किसी महिला नेता को इतना लोकप्रिय नहीं देखा, मेरा मानना है कि ममता बनर्जी बड़े अंतर से जीत रही हैं।

Advertisement

क्या कहते हैं ताजा रुझान
अब ताजा रुझानों में टीएमसी जहां 200 के पार जाती दिख रही है, वहीं बीजेपी 80 के नीचे सिमटती नजर आ रही है, समाचार लिखाने जाने तक टीएमसी 210 और बीजेपी 78 सीटों पर आगे थी, वहीं कांग्रेस प्लस 2 सीटों पर आगे है, ऐसे में चुनावी रणनीतिकार पीके का दावा एकदम सही होता दिख रहा है।

Advertisement

मीडिया माहौल बना रहा
बीते साल दिसंबर में भी पीके ने ट्वीट कर कहा था कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, Prashant Kishor इससे साफ है कि बीजेपी डबल डिजिट के आंकड़े के लिये संघर्ष कर रही है, अगर बीजेपी बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है, तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।