पंचायत चुनाव- देवरानी, जेठानी और बहन में किसने मारी बाजी, दिलचस्प मुकाबले में पूर्व सांसद

इस सीट से पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय के अलावा उनकी देवरानी तथा मुकुल उपाध्याय की पत्नी ऋतु ने बीजेपी उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया था।

New Delhi, May 04 : यूपी पंचायत चुनाव के नतीजे सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में है, चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिले थे, हाथरस जिले की सबसे बड़ी पंचायत की सियासत का केन्द्र वार्ड नंबर 14 है, यहां से पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय चुनावी ताल ठोंक रही थी, ये सीट पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था, आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

Advertisement

कौन-कौन लड़ रहा था
इस सीट से पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय के अलावा उनकी देवरानी तथा मुकुल उपाध्याय की पत्नी ऋतु ने बीजेपी उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया था, इस वार्ड की लड़ाई तब और दिलचस्प हो गई, evm 1 जब बीजेपी नेता डॉ. अविन शर्मा की पत्नी तथा रामवीर उपाध्याय के अनुज रामेश्वर उपाध्याय की साली क्षमा शर्मा ने भी नामांकन कर दिया, इस वार्ड में तीन देवियों के बीच मुकाबला जिले भर में चर्चा में था, चुनाव जीता पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने।

Advertisement

हाथरस विजयी जिला पंचायत सदस्य 2021
वार्ड नंबर 1 उमाशंकर गुप्ता निर्दलीय
वार्ड नंबर 2 रामेश्वर यादव निर्दलीय
वार्ड नंबर 3 सोनू चौहान निर्दलीय
वार्ड नंबर 4 राधा परमार बीजेपी
वार्ड नंबर 5  सुशीला देवी निर्दलीय
वार्ड नंबर 6 जादौन निर्दलीय
वार्ड नंबर 7 मनोज बघेल सपा
वार्ड नंबर 8 आरती बीएसपी
वार्ड नंबर 9 राजेश दिवाकर सपा
वार्ड नंबर 10  पंजाबी लाल बीजेपी
वार्ड नंबर 11 शिव कुमार निर्दलीय

Advertisement

वार्ड नंबर 12 पिंकी बीजेपी
वार्ड नंबर 13 राजा गरुणध्वज बीजेपी
वार्ड नंबर 14 सीमा उपाध्याय निर्दलीय
वार्ड नंबर 15 शशि चौधरी रालोद
वार्ड नंबर 16 गुड्डू चौधरी रालोद
वार्ड नंबर 17 ईशान चौधरी निर्दलीय
वार्ड नंबर 18 उम्मीद सिंह रालोद
वार्ड नंबर 19 सुरेन्द्र सिंह
वार्ड नंबर 20 मीनू यादव सपा
वार्ड नंबर 21 राजवती बीजेपी
वार्ड नंबर 22 गुंजन शर्मा
वार्ड नंबर 23 प्रीति सेंगर सपा
वार्ड नंबर 24 प्रभा सिंह बीजेपी