सौतेले बेटे शाहिद कपूर और बहू मीरा के साथ कैसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

सुप्रिया के अनुसार, वो कभी शाहिद कपूर के साथ नहीं रही, लेकिन ये बात सच है कि वो एक ऐसे शख्स हैं, जिन पर मैं डिपेंड हो सकती थी, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं।

New Delhi, May 07 : शाहिद कपूर की सौतेली मां सुप्रिया पाठक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बहू मीरा राजपूत तथा बेटे शाहिद के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की, सुप्रिया ने कहा कि मेरे और शाहिद के बीच मां-बेटे के रिश्ते से कहीं ज्यादा प्यार है, क्योंकि हमारी मुलाकात एक अलग प्लेटफॉर्म पर हुई थी, जब मैं शाहिद से मिली थी, तो वो सिर्फ 6 साल के थे, शाहिद मुझे अपनी जिंदगी के उन 6 सालों में नहीं जानते थे, जब वो बड़े हो रहे थे, इसी वजह से हम दोस्त के तौर पर मिले थे, उस समय मैं उनके पिता की दोस्त थी, और इस वजह से मैं उनकी भी दोस्त बन गई थी, यही रिश्ता हमारा हमेशा बना रहा, हम हमेशा एक-दूसरे के साथ वही बॉन्ड शेयर कर रहे हैं, जो पहले करते थे।

Advertisement

एक साथ नहीं रहे
सुप्रिया के अनुसार, वो कभी शाहिद कपूर के साथ नहीं रही, लेकिन ये बात सच है कि वो एक ऐसे शख्स हैं, जिन पर मैं डिपेंड हो सकती थी, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं, मैं इस रिश्ते को कभी भी डिफाइन नहीं कर सकती हूं, और मैं कभी इसे करना भी नहीं चाहती हूं, हमारे बीच कुछ ऐसा है, जिस वजह से मैं उन पर भरोसा करती हूं।

Advertisement

बहू मीरा के साथ रिश्ता
इंटरव्यू में सुप्रिया पाठक ने अपनी सौतेली बहू मीरा राजपूत के साथ अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा, मैं उनके लिये एक मां नहीं हूं और ना ही बन सकती हूं, मुझे ये सब पहलू समझ ही नहीं आते हैं, हां मैं अपने आसपास चीजें देखती हूं, मेरे कई फ्रेंड हैं, जिनके पास अनुभव है, और मेरे पास एक अच्छी सास भी थी।

Advertisement

सास कैसी होती है
सुप्रिया ने कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो मैं कभी नहीं जान पाई कि एक सास कैसी होती है, मीरा मेरे पास एक बेटी के रुप में आई थी, और मुझे लगता है कि हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम एक साथ शॉपिंग, लंच और डिनर को एन्जॉय करते हैं, इसलिये मेरे दिमाग में सास वाली छवि नहीं है, और मुझे नहीं पता कि इन बातों पर किस तरह रिएक्ट करना है।