4 महीने पहले भाई, अब पिता को खोया, मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स का ये क्रिकेटर, फ्रेंचाइजी…

आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया ने इसी साल जनवरी में अपने भाई को खो दिया था, वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे, जब उनके भाई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

New Delhi, May 10 : कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है, ज्यादातर खिलाड़ी अपने घर पहुंच चुके हैं, इस बीच खबर आई है कि कोविड-19 के कारण राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का निधन हो गया है, सकारिया ने रविवार को अपने पिता को खो दिया, आईपीएल टलने के बाद सकारिया का ज्यादातर समय अस्पताल में ही बित रहा था, वो आईपीएल से हुई कमाई से अपने पिता का इलाज करवाने की कोशिश कर रहे थे, इस मुश्किल समय में युवा गेंदबाज की मदद के लिये राजस्थान रॉयल्स सामने आया, और फ्रेंचाइजी ने हर संभव मदद का वादा किया, फ्रेंचाइजी ने कहा कि हम लोग चेतन सकारिया के संपर्क में हैं, इस मुश्किल हालात में उन्हें और उनके परिवार की हर संभव मदद की जाएगी।

Advertisement

जनवरी में भाई को खोया
आईपीएल के इस सीजन में डेब्यू करने वाले चेतन सकारिया ने इसी साल जनवरी में अपने भाई को खो दिया था, वो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे थे, जब उनके भाई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी, पिछले सप्ताह ही महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति ने कोविड-19 के कारण अपनी बहन को खोया, इससे पहले उन्होने अप्रैल में अपनी मां को भी इस संक्रमण के कारण खो चुकी हैं।

Advertisement

पिता को दिलाना चाहते थे बेहतर इलाज
इस उभरते युवा गेंदबाज ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो अपने पिता के बेहतर इलाज के लिये आईपीएल के इस सीजन से हुई पूरी कमाई को लगा देंगे, उन्होने कहा था कि वो खुशकिस्मत हैं, कि राजस्थान रॉयल्स ने उनहें कुछ दिन पहले ही पैसे दिये।

Advertisement

परिवार के काम आ सके पैसे
उन्होने अपने इस कमाई को घर भेज दिया था, जो इस मुश्किल समय में उनके परिवार के काम आ रहा था, आईपीएल स्थगित होने के बाद वो पीपीई किट पहनकर अपने पिता को देखने अस्पताल पहुंचे थे, chetan-sakaria राजस्थान ने इस खिलाड़ी को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा है, उन्होने इस सीजन में 7 मैचों में 7 विकेट लिये थे, जिसमें धोनी, रैना और केएल राहुल का विकेट भी शामिल है, सकारिया के परिवार की बात करें, तो उनके पिता एक समय टेम्पो चलाते थे, लेकिन दो साल पहले उन्होने ये नौकरी छोड़ दी थी।