जबरदस्त फायदे में है अदार पूनावाला की सीरम इंस्टीट्यूट, वैक्सीन से इतनी बढी कमाई

कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड विकसित की है, कोविड की दूसरी लहर और देश में कोरोना वैक्सीनेशन को सभी के लिये खोलने के लिये कोविशील्ड की मांग तेजी से बढी है।

New Delhi, May 16 : सीरम इंस्टीट्यूट के वित्त वर्ष 2020-21 के वित्तीय आंकड़े भले अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन कॉरपोरेट डेटाबेस कैपिटलाइन के अनुसार 2019-20 में सीरम इंस्टीट्यूट का मार्जिन सबसे अधिक रहा है, 2019-20 के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर कैपटिलाइन ने कहा है कि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आय 5926 करोड़ रुपये रही है, कंपनी का शुद्ध लाभ 2251 करोड़ रुपये, इस तरह कंपनी ने हर रुपये की कमाई पर सबसे ज्यादा लाभ अर्जित की, उसका मार्जिन 41.3 फीसदी रहा।

Advertisement

418 कंपनियों में सबसे अधिक प्रॉफिटेबल
कैपिटलाइन के अनुसार 2019-20 में 418 कंपनियों ने 5000 करोड़ रुपये से अधिक आय की घोषणा की थी, इन सभी में सीरम इंस्टीट्यूट का मार्जिन सबसे अधिक रहा, जो दिखाता है, कि वो सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल कंपनी है, वैक्सीन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की आय तथा लाभ में कई साल से बढ रही है।

Advertisement

बढ रही है आय
2013-14 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 1741.33 करोड़ रुपये था, जो अगले साल 2014-15 में 1963.89 करोड़ रुपये हो गया, फिर 2015-16 में 2179 करोड़ रुपये, 2016-17 में 2057 करोड़ रुपये, 2017-18 में 1912 करोड़ रुपये, 2018-19 में 2252 करोड़ रुपये और 2019-20 में बढकर 5871 करोड़ रुपये 2019-20 में 5926 करोड़ रुपये हो गई, कंपनी की आय और लाभ से जुड़े ये आंकड़े दिखाते हैं कि कोरोना महामारी से पहले भी सीरम इंस्टीट्यूट लगातार वृद्धि कर रही थी।

Advertisement

बढ रही है कोविशील्ड की मांग
कंपनी ने कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड विकसित की है, कोविड की दूसरी लहर और देश में कोरोना वैक्सीनेशन को सभी के लिये खोलने के लिये कोविशील्ड की मांग तेजी से बढी है, इससे कंपनी की आय तथा लाभ भी बढने की उम्मीद है, इसके लिये कंपनी ने राज्य सरकारों तथा प्राइवेट अस्पतालों के लिये अलग-अलग रेट तय किये हैं।