बेंजामिन नेतन्याहू ने नहीं लिया भारत का नाम, एक देश ने खोल दी पोल, शर्मिंदगी झेलनी पड़ी

प्रेसिडेंशियल काउंसिल के सदस्य सेफिक जफेरोविच ने फेसबुक पर लिखा, इजरायल के पीएम नेतन्याहू को मेरा संदेश है कि बोस्निया और हर्जेगोविना गाजा में इजरायली सुरक्षा बलों के निर्दोष लोगों को मारे जाने का समर्थन नहीं करता है और ना ही कर सकता है।

New Delhi, May 18 : इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होने फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायल का समर्थन करने वाले देशों का शुक्रिया अदा किया है, पीएम ने अपने ट्वीट में 25 देशों का नाम लिखा है, जिसमें भारत का नाम नहीं है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर सत्ताधारी मोदी सरकार पर तंज कसा जा रहा है, क्योंकि कई बीजेपी नेताओं ने इजरायल के समर्थन में पोस्ट किया था, दूसरी ओर नेतन्याहू ने जिन देशों को शुक्रिया कहा है, उनमें से एक ने इजरायल को समर्थन देने की बात से इंकार कर दिया है, नेतन्याहू के शुक्रिया वाले ट्वीट में इस देश ने जो जवाब लिखा है, उससे इजरायली पीएम के लिये शर्मिंदगी की स्थिति बन गई है।

Advertisement

नेतन्याहू का ट्वीट
नेतन्याहू के ट्वीट में अमेरिका, अल्बानिया, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, बुल्गारिया, कनाडा, कोलंबिया, चेक गणराज्य, साइप्रस, जॉर्जिया, जर्मनी गुएंटेमाला, होन्दुरास, हंगरी, इंटली, लुथुआनिया, मॉल्डोवा, नीदरलैंड्स, मेसिडोनिया, पराग्वे, स्लोवेनिया, यूक्रेन, उराग्वे का नाम लिया गया था, ट्वीट में जिन 25 इजरायल समर्थक देशों का झंडा दिखाया गया था, Netnahu1 उसमें बोस्निया और हर्जेगोविना का झंडा भी था,  अब बोस्निया तथा हर्जेगोविना के प्रेसिडेंशियल काउंसिल के एक सदस्य ने रविवार को इजरायल के पीएम नेतन्याहू के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी, उन्होने लिखा, उनका देश निर्दोष नागरिकों की जानें लेने का समर्थन नहीं करता है।

Advertisement

इजरायली पीएम को संदेश
प्रेसिडेंशियल काउंसिल के सदस्य सेफिक जफेरोविच ने फेसबुक पर लिखा, इजरायल के पीएम नेतन्याहू को मेरा संदेश है कि बोस्निया और हर्जेगोविना गाजा में इजरायली सुरक्षा बलों के निर्दोष लोगों को मारे जाने का समर्थन नहीं करता है और ना ही कर सकता है। उन्होने नेतन्याहू से गाजा में इजरायल की ओर से किये जा रहे ताबड़तोड़ हमलों को रोकने की अपील की, और कहा कि फिलिस्तीनी तथा इजरायली लोगों के खातिर उन्हें शांति स्थापित करने में अपना योगदान देना चाहिये।

Advertisement

बातचीत से शांति का रास्ता
बोस्निया तथा हर्जेगोविना की विदेश मंत्री बिसेरा तुर्कोविच ने नेतन्याहू को समर्थन देने के दावे को खारिज किया है, उन्होने ट्विटर पर लिखा, बोस्निया और हर्जेगोविना फिलिस्तीन और इजरायल की समस्या के न्यायोचित समाधान का समर्थन करता है, किसी भी हमले से शांति और स्थिरता की ओर आगे नहीं बढा जा सकता, हम इजरायल से तत्काल हमले रोकने की मांग करते हैं, सिर्फ बातचीत से ही शांति का रास्ता निकाला जा सकता है, हम उन कोशिशों का भी समर्थन करते हैं, जिनसे हिंसा की मौजूदा लहर को रोकने में मदद मिल सकती है, आपको बता दें कि 10 मई से शुरु हुए संघर्ष में गाजा में 192 फिलिस्तीनियों की जानें जा चुकी है, इनमें 34 महिलाएं और 58 बच्चे भी शामिल हैं।