लालू की रिहाई के लिये रोजा रखने वाली बेटी रोहिणी की राजनीति में होगी एंट्री, जानिये Inside Story

रोहिणी का ये ट्विटर हैंडल फिलहाल अनवेरिफाइड है, इस अकाउंट पर रोहिणी की जो प्रोफाइल पिक लगी है, उसमें खुद के अलावा उन्होने अपने पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर लगा रखी है।

New Delhi, May 22 : राजद अध्यक्ष लालू यादव की बेटी मीसा भारती के बाद उनकी एक और बेटी रोहिणी आचार्य बिहार की राजनीति में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं, हाल के दिनों में उन्होने ट्विटर पर अपनी सक्रियता काफी बढा दी है, ऐसे में उनका ये हैंडल नवंबर 2017 से चल रहा है, लेकिन इस पर राजनीतिक सक्रियता पिछले कुछ महीनों से बढी है, पहले पिता की रिहाई के लिये ट्विटर पर रोजा रखने का ऐलान, फिर एक के बाद एक सुशील मोदी पर ताबड़तोड़ हमले, रोहिणी के ट्विटर हैंडल से ज्यादातर टिप्पणियां पूरी तरह से राजनीतिक है, सुशील मोदी को ठुर देंगे, इस बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी।

Advertisement

तेजस्वी को आगे रखकर राजनीति
रोहिणी का ये ट्विटर हैंडल फिलहाल अनवेरिफाइड है, इस अकाउंट पर रोहिणी की जो प्रोफाइल पिक लगी है, उसमें खुद के अलावा उन्होने अपने पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर लगा रखी है, उनकी प्रोफाइल तस्वीर के साथ जो बैज लगा है, उसमें युवा संकल्प, तेजस्वी विकल्प लिखा है, यानी ये साफ है कि तेजस्वी यादव को आगे रखकर ही उनकी राजनीति आगे बढने वाली है, सवाल ये है कि आखिर तेजस्वी के साथ उनकी राजनीति किस रास्ते आगे बढ सकती है।

Advertisement

लालू परिवार के 6ठें सदस्य की राजनीति में होगी एंट्री
लालू परिवार में कई सदस्य पहले से सक्रिय राजनीति में हैं, खुद लालू यादव और पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अलावा बड़ी बेटी मीसा भारती, बड़ा बेटा तेज प्रताप और छोटा बेटा तेजस्वी यादव सक्रिय हैं, अब लालू परिवार की 6ठीं सदस्य भी राजनीति में उतरने को आतुर है, हालांकि लालू परिवार में भी गाहे-बगाहे सियासी खटपट की बातें सामने आती रहती है, तेजप्रताप-तेजस्वी के बीच खींचतान के साथ ही मीसा की महत्वाकांक्षा भी कई बार जाहिर हो चुकी है, अब रोहिणी की ख्वाहिश के साथ राजनीति में एंट्री कर रही है, ये देखना दिलचस्प होगा।

Advertisement

रोजा रखने का ऐलान
हाल में चारा घोटाले में जेल जाने के बाद लालू की बेटी रोहिणी ने अपनी सक्रियता ट्विटर पर दिखाई, अपने पिता लालू की रिहाई के लिये आवाज बुलंद करती रही, सबसे ज्यादा चर्चा तब हुई, जब उनहोने पिता की रिहाई के लिये रोजा रखने का ऐलान किया, इसके बाद तो वो अकसर बिहार से संबंधित हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।