लालू यादव ने नीतीश कुमार के लिये मांगा नोबेल पुरस्कार, तिलमिलाई जदयू का करारा जवाब

लालू ने मधुबनी जिले हरलाखी प्रखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र की तस्वीर शेयर की है, जो बदहाल है, मधुबनी राजद के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, कि ऐसे सैक़ड़ों स्वास्थ्य केन्द्र बंद कराने के लिये सीएम नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिये नामांकित किया जाना चाहिये।

New Delhi, May 28 : कोरोना महामारी के बीच बिहार में सियासत भी उबाल मार रही है, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जहां बिहार सरकार पर लगातार हमलावर हैं, वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी बिहार सरकार की खामियों को ढूंढ सीएम नीतीश पर निशाना साध रहे हैं, इसी क्रम में उन्होने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए एक ट्वीट किया है, उनका ये ट्वीट जबरदस्त सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होने सुशासन बाबू के लिये नोबेल पुरस्कार की मांग की है।

Advertisement

लालू का ट्वीट
राजद सुप्रीमो ने मधुबनी जिले हरलाखी प्रखंड के उपस्वास्थ्य केन्द्र की तस्वीर शेयर की है, जो बदहाल है, मधुबनी राजद के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होने लिखा, lalu prasad yadav  कि ऐसे सैक़ड़ों स्वास्थ्य केन्द्र बंद कराने के लिये सीएम नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार के लिये नामांकित किया जाना चाहिये, मधुबनी राजद के ट्वीट में नीतीश कुमार के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को भी नोबेल पुरस्कार देने की मांग की गई है।

Advertisement

लालू के ट्वीट का स्क्रीन शॉट
इससे पहले बीते 25 मई को भी लालू प्रसाद यादव ने कैमूर के रामगढ के दुर्गावती स्थित मचखिया के बदहाल प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र की बदहाली से संबंधित ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा था, कि बाहर में यथार्थ में बंद पड़े और सरकार की फाइलों में संचालित ऐसे हजारों स्वास्थ्य केन्द्र नीतीश कुमार की विफलता के स्मारक हैं, हालांकि लालू के इन हमलों पर जदयू ने भी रिएक्ट किया है, और कहा है कि उनके नाम तो सिर्फ चरवाहा विद्यालय खुलवाने की ही उपलब्धि है।

Advertisement

जदयू ने साधा निशाना
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया के स्वास्थ्य केन्द्र में पहले और अब कितने मरीज जाते हैं, वही देख लें, लालू ने 123 चरवाहा विद्यालय बनवाए, लेकिन मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग स्कूल के बारे में क्यों नहीं सोचा, लालू वैसे नेता हैं, जिनका ऑक्सीजन लेवल अपने विधायकों से संवाद में तो नीचे हो जाता है, लेकिन पॉलिटिकल किट आगे बढ जाता है। आपको बता दें कि लालू यादव को हाल ही में चारा घोटाला मामले में जमानत मिली है, वो फिलहाल दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, लेकिन उनका सोशल मीडिया हैंडल लगातार एक्टिव है, वो विभिन्न मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को घेर रहे हैं।