भारत से भागने के बाद विपक्ष को पैसा खिला रहा था मेहुल चौकसी, गंभीर आरोप के बाद मचा हड़कंप

मेहुल चौकसी को बुधवार को पकड़ा गया था, इस समय वो डोमिनिका के पुलिस अधिकारियों की हिरासत में हैं, उस पर द्विपीय देश में अवैध रुप से रहने का आरोप है।

New Delhi, May 30 : पीएनबी घोटाले के आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी के पकड़े जाने के बाद एंटीगा और बारबुदा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउनी ने विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया है, उन्होने शनिवार को कहा कि देश की विपक्षी पार्टी यूनाइटेड प्रोग्रेसिव पार्टी ने चुनावी फंडिंग के लिये चौकसी का साथ दिया है, उन्होने एक बयान जारी कर कहा मेरे प्रशासन पर मेहुल चौकसी को पनाह देने का आरोप लगाने के बाद अब वो अभियान की फंडिंग के लिये उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement

क्या कहा
उन्होने कहा हम मेहुल चौकसी की नागरिकता को रद्द करने और उसके भारत प्रत्यर्पण को आगे बढाने के लिये दृढ हैं, ताकि वो वहां आपराधिक आरोपों का सामना कर सके, mehul choksi1 मेरे प्रशासन के चौकसी की नागरिकता रद्द करने के फैसला के बावजूद उसकी संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा का उल्लंघन नहीं हुआ है, ऐसा कहा जा रहा है कि चौकसी 25 मई को देश के दक्षिण हिस्से के रेस्त्रां में जाने के बाद से गायब था, इससे पहले विपक्षी पार्टी यूपीपी ने कानून के शासन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

Advertisement

विपक्ष ने साधा पीएम पर निशाना
मेहुल चौकसी को बुधवार को पकड़ा गया था, इस समय वो डोमिनिका के पुलिस अधिकारियों की हिरासत में हैं, उस पर द्विपीय देश में अवैध रुप से रहने का आरोप है, जिसके बाद ब्राउनी ने डोमिनिका के प्रशासन से कहा कि चौकसी को सीधा भारत भेज दिया जाए, और उसे एंटीगा ना भेजा जाए, उनकी इस बात का विरोध विपक्षी यूपीपी ने किया है, एंटीगा न्यूज के मुताबिक यूपीपी ने कहा वो गैस्टन ब्राउनी का प्रशासन ही था, जिसने चौकसी को नागरिकता दी थी, अब ये सरकार के लिये कितना शर्मनाक हो सकता है कि चौकसी एंटीगा का नागरिक है ना कि भारत का।

Advertisement

अपहरण का आरोप
दूसरी ओर मेहुल चौकसी ने दावा किया है, कि उसे अगवा कर डोमिनिका लाया गया है, एंटीगा और बारबुदा के पुलिस प्रमुख एटली रॉडर्न ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है, उन्होने कहा कि अपहरण का दावा सिर्फ मेहुल के वकील ही कर रहे हैं, जबकि पुलिस के पास इसके कोई सबूत नहीं है, रॉडने ने कहा कि ये बातें सिर्फ वकील ही कर रहे हैं और डोमिनिका की पुलिस ने भी इसकी पुष्टि नहीं की है, साथ ही चौकसी को डोमिनिका ले जाने में एंटीगा पुलिस की कोई भागीदारी नहीं है, मेहुल चौकसी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी का मामा है, ये दोनों ही 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के पीएनबी घोटाले के आरोपी हैं।