जिस पेट्रोलियम कारोबार को भूल चुके थे अंबानी, उसी ने 1 दिन में करा दिया 34 हजार करोड़ का फायदा

जब-जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आती है, तो लाजिमी है, कि मुकेश अंबानी की दौलत भी बढेगी, इससे पहले पिछले साल सितंबर में रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी।

New Delhi, May 31 : कोरोना काल में बीते डेढ साल में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के जरिये अपने नये कारोबार को खूब आगे बढाया, बेहद कम समय में अंबानी का ये डिजिटल कारोबार सबसे ज्यादा फायदा देने वाला सौदा बन गया, हालांकि रिलायंस का सबसे पुराना कारोबार जो पेट्रोलकेमिकल का है, इस कारोबार में बीते कुछ सालों से कई बड़ी घोषणा नहीं हुई, लेकिन पेट्रोलियम को लेकर सऊदी के साथ डील की बातचीत अभी खत्म नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार को एक ऐसी खबर आई, जिसकी वजह से मुकेश अंबानी को एक दिन में 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ, ये खबर पेट्रोकेमिकल से जुड़ी थी।

Advertisement

क्या है मामला
शुक्रवार के ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की एक रिपोर्ट में कहा गया कि रिलायंस के पेट्रोकेमिकल कारोबार का एबिटा 50 फीसदी तक बढ सकता है, जेफ्रीज ने कहा कि कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार का प्रदर्शन बहुत शानदार है, Mukesh Ambani Driver इससे चालू फाइनेंशियल ईयर में कंपनी के ओटूसी बिजनेस में हिस्सेदारी बिक्री की संभावना बढ जाएगी, ब्रोकरेज फर्म की इस रिपोर्ट का असर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर दिखा।

Advertisement

एक दिन में बढे 34 हजार करोड़
ब्रोकरेज फर्म जेफ्रीज की इस खबर से हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में रिलायंस के शेयर में करीब 6 फीसदी का जोरदार उछाल दर्ज किया गया, शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2095.95 रुपये पर बंद हुआ, Mukesh Ambani इसका असर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ पर भी दिखा, मुकेश अंबानी की संपत्ति में एक दिन में करीब 34 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा दर्ज किया गया, इस बढत के साथ मुकेश अंबानी ने एशिया में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली, अब मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 81 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

Advertisement

अंबानी की दौलत
जब-जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल आती है, तो लाजिमी है, कि मुकेश अंबानी की दौलत भी बढेगी, इससे पहले पिछले साल सितंबर में रिलायंस के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई थी, mukesh-ambani ये अपने रिकॉर्ड स्तर 2369 रुपये पर जा पहुंचा था, उस समय भी अंबानी की दौलत में जोरदार इजाफा दर्ज किया गया था, तब उनकी नेटवर्थ 90 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी, वहीं रिलायंस का मार्केट कैप भी 16 लाख करोड़ के पार पहुंच चुका था।