सपना था पैसे आने पर ढेर सारा कोल्ड ड्रिंक पिऊंगा, 3 महीने में ऐसा हो गया था मनोज बाजपेयी का हाल

मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में मुकाम हासिल करने के लिये काफी स्ट्रगल किया, उनके पास बसों में सफर करने तक के पैसे नहीं होते थे, एक बार तो उन्हें आत्महत्या का भी ख्याल आया।

New Delhi, Jun 03 : बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी फिल्मों के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज से काफी लोकप्रिय हुए हैं, उनकी आने वाली वेब सीरीज द फैमिली मैन-2 का दर्शक इंतजार कर रहे हैं, जो अमेजन प्राइम पर 4 जून को रिलीज होने वाली है, मनोज आज भले लोगों की जुबान पर हैं, लेकिन एक समय था, जब उनके पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे, उनका एक अजीब सा सपना था, जिसका जिक्र एक्टर ने द कपिल शर्मा शो में किया था।

Advertisement

क्या था सपना
फैमिली मैन के एक्टर ने बताया कि उनका सपना था, जब उनके पैसे हो जाएंगे, तो वो ढेर सारा कोल्ड ड्रिंक पिएंगे, और जब उनके पास पैसा आया, तो उन्होने लगातार कोल्ड ड्रिंक्स पीनी शुरु कर दी थी, मनोज बाजपेयी ने खुद बताया था कि Manoj Bajpayee1 मेरे बचपन का ये बहुत बड़ा ख्वाब था, जब मेरे पास पैसे आएंगे, तो मैं बहुत सारा कोल्ड ड्रिंक पिऊंगा, उन दिनों मैं स्वाभिमान सीरियल कर रहा था।

Advertisement

हमारे लिये लग्जरी
मनोज ने बताया उस समय मेरा पास पहली बार पैसे आने शुरु हुए थे, कोल्ड ड्रिंक हमारे लिये लग्जरी हुआ करती थी, स्वाभिमान करने के दौरान मैं बहुत पतला हो गया था, और जब 3 महीने बीते, मैंने पहली बार खुद को मॉनिटर पर देखा, 4Manoj Bajpayee5 तो मैं खुद को ही पहचान नहीं पाया, इतना फूल गया था मैं, हर बार कोल्ड ड्रिंक पीता रहा, तीन महीनों तक।

Advertisement

अपने बलबूते पहचान बनाई
मनोज बाजपेयी ने अपने करियर में मुकाम हासिल करने के लिये काफी स्ट्रगल किया, उनके पास बसों में सफर करने तक के पैसे नहीं होते थे, एक बार तो उन्हें आत्महत्या का भी ख्याल आया, ये उन दिनों की बात है जब वो ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर चुके थे, वो एनएसडी में एडमिशन के लिये संघर्ष कर रहे थे। मनोज ने बताया 4 बार कोशिश की, लेकिन एनएसडी में एडमिशन नहीं मिला, जिसके बाद मन में आत्महत्या का ख्याल आया था, हालांकि उन्होने खुद को संभाला, और दिल्ली में बैरी जॉन के साथ थिएटर करने लगे, मनोज को उन दिनों आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ा था, काम नहीं मिल रहा था, इसलिये घर वापस लौटने का मन बना लिया था। फिर 1994 में बैंडिट क्वीन फिल्म में डाकू मान सिंह का किरदार मिला, इसकी खूब सराहना हुई, इसके बाद स्वाभिमान धारावाहिक में काम मिला, इसके बाद फिर पीछे पलटकर नहीं देखा।