गैंगरेप के आरोपी से प्यार करती थी नुसरत जहां, करने वाली थी निकाह, लेकिन…

कहा जाता है कि नुसरत की पॉपुलैरिटी देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये कहा था, जिसके बाद नुसरत ने ना सिर्फ चुनाव लड़ी, बल्कि बड़ी जीत हासिल की।

New Delhi, Jun 08 : ऐसे तो आपने कई फिल्मी और क्रिकेट सितारे देखे होंगे, जिन्होने एक्टिंग के साथ ही राजनीति में भी अपना दांव खेला, लगभग सभी स्टार्स का फिल्मी करियर राजनीति में आने के बाद चौपट हो जाता है, लेकिन आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, उन्होने ना सिर्फ फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा बल्कि राजनीति में भी जीत हासिल की, बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस और सांसद नुसरत जहां को आज कौन नहीं जानता, तो चलिये उनके बारे में कुछ बातें जानते हैं।

Advertisement

टीएमसी ने लगाया दांव
कहा जाता है कि नुसरत की पॉपुलैरिटी देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने के लिये कहा था, जिसके बाद नुसरत ने ना सिर्फ चुनाव लड़ी, बल्कि बड़ी जीत हासिल की, नुसरत ने साढे तीन लाख से ज्यादा वोटं से जीत हासिल की, 2019 चुनाव आयोग को दिये हलफनामे में नुरसत ने बताया था कि वो सिर्फ 12वीं पास है और उनके पास करीब 3 करोड़ की संपत्ति है, अच्छा खासा फिल्मी करियर के बावजूद उनका नाम कई विवादों में रहा है।

Advertisement

बलात्कार केस में जुड़ा था नाम
2012 में नुसरत जहां का नाम एक बलात्कार केस से जुड़ा था, दरअसल फरवरी 2012 में पार्क स्ट्रीट की एक चलती कार में एंग्लो-इंडियन महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, इसके आरोप में कादर खान समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था, सभी ये बात जानकर हैरान रह गये थे, कि नुसरत जहां कादर खान की प्रेमिका थी।

Advertisement

प्रेमी संग करने वाली थी निकाह
सिर्फ इतना ही नहीं, ये भी कहा जाता है कि नुसरत 2012 में अपने ब्वॉयफ्रेंड से निकाह करने वाली थी, उन्होने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया था कि घटना के बाद वो कादर खान से नहीं मिली थी, Nusrat-Jahan (1) जबकि पुलिस जांच में मालूम चला कि दोनों ने मुंबई में एक कमरा बुक किया था, जिसके बाद नुसरत कोलकाता लौट आई थी और कादर खान पटना चला गया था, दोनों का रिश्ता वहीं खत्म हो गया, इस पूरे घटनाक्रम पर नुसरत ने एक इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाई थी, उसे अपने जीवन का सबसे बुरा दौर बताते हुए कहा था कि उन्हें उस वक्त ऐसा लग रहा था कि जैसे उनका मानसिक बलात्कार हो रहा है। इस खुलासे के बाद ये मांग भी उठी थी कि नुसरत को दोषी को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया जाए, लेकिन बंगाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।