पहले शुभमन गिल का पचासा, फिर पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में ठोंका शतक, टीम इंडिया के लिये शुभ संकेत

शुक्रवार से शुरु हुए इंट्रा स्क्वॉयड मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होने 94 गेंदों में नाबाद 121 रनों की पारी खेली।

New Delhi, Jun 13 : टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले शानदार फॉर्म दिखाया है, इंट्रा स्कवॉयड से मुकाबले में ऋषभ ने नाबाद शतकीय पारी खेली, तो गिल ने भी शानदार 85 रन बनाये, इतना ही नहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी 3 विकेट झटके, आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जाएगा।

Advertisement

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
शुक्रवार से शुरु हुए इंट्रा स्क्वॉयड मैच के दूसरे दिन शनिवार को ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होने 94 गेंदों में नाबाद 121 रनों की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 135 गेंदों में 85 रन बनाये, गिल पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं थे, pant54 लेकिन वो प्रैक्टिस मैच में फॉर्म हासिल करके खुश होंगे, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के खेलने पर संशय है, उनकी जगह मोहम्मद सिराज को उतारे जाने की चर्चा है, लेकिन प्रैक्टिस मैच में इशांत ने 36 रन देकर 3 विकेट झटके, टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है।

Advertisement

WTC में पंत का स्ट्राइक रेट 69 का
ऋषभ पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 11 मैचों में 41.37 के औसत से 662 रन बनाये हैं, पंत ने इस टूर्नामेंट में 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाये हैं, उनका स्ट्राइक रेट 69 का है, सबसे खास बात ये है कि Pant ऋषभ ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अहम मुकाबलों में टीम के लिये महत्वपूर्ण पारी खेली, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को सीरीज जिताने में पंत का अहम योगदान रहा, पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 68.50 के औसत से 274 रन बनाये। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होने 6 पारियों में 54 के औसत से 270 रन बनाये, वही शुभमन गिल ने 34 के औसत से 378 रन बनाये हैं, जिसमें 3 अर्धशतक है।

Advertisement

न्यूजीलैंड की टीम खेल रहे टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले इंट्रा स्क्वॉयड के मैच खेल रही है, दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, उसमें न्यूजीलैंड की टीम हावी रही, WTC दूसरे मैच की पहली पारी में भी किवी टीम को बढत मिल चुकी है, ऐसे में फाइनल मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, विराट और केन विलियमसन ने अब तक बतौर कप्तान आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में दोनों कप्तानों के पास शानदार मौका है।