बिहार में ‘बुझते चिराग’ में आखिर तेल क्यों डाल रही है लालू की पार्टी, जानिये Inside Story

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी चिराग पासवान का समर्थन करते हुए कहा कि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान लोजपा की जड़ हैं।

New Delhi, Jun 17 : बिहार में अपनी ही पार्टी के सांसदों से बगावत झेलने के बाद चिराग पासवान को विपक्षी राजद और कांग्रेस की ओर से समर्थन मिला है, दोनों दलों ने ना सिर्फ चिराग को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है, बल्कि उनके चाचा पशुपति कुमार पारस और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर गलत मिसाल कायम करने का आरोप भी लगाया है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि लालू की पार्टी चिराग पासवान को अपने साथ लाने की कोशिश क्यों कर रही है, तो इसकी पीछे बड़ी वजह है।

Advertisement

वोटबैंक की राजनीति
बिहार में दलितों का वोट बैंक करीब 16 फीसदी है, जिसमें 6 फीसदी पासवान हैं, लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान दलितों के बड़े नेता कहे जाते थे, उन्होने अपने रहते हुए ही चिराग के सिर पर पार्टी का ताज रख दिया था, chirag paswan1 पासवान वोट बैंक पर राजद वाले महागठबंधन की नजर है, इसलिये चिराग पासवान पर राजद डोरे डाल रही है।

Advertisement

लोजपा की जड़ हैं चिराग- शिवानंद
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने भी चिराग पासवान का समर्थन करते हुए कहा कि रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान लोजपा की जड़ हैं, रामविलास जी ने अपने जीवनकाल में ही चिराग को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था, chirag paswan हो सकता है कि उन्हें भविष्य में पार्टी के नेतृत्व को लेकर विवाद की आशंका हो।

Advertisement

पारस पर तंज
राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बुधवार को कहा कि पारस को लोजपा संसदीय दल का नया नेता घोषित करना संसदीय परंपराओं के खिलाफ है, गगन ने कहा कि सदन में पार्टी का नेता कौन होगा, इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्पीकर को दी जाती है, भले ही 6 में से 5 सांसदों ने पारस को अपना नेता बनाया हो, उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सिफारिश के बिना फ्लोर लीडर के रुप में सूचित करना प्रथाओं के खिलाफ है, गगन ने कहा कि सदन में किसी भी पार्टी के नेता के साथ-साथ सांसद उस दल के लोग ना तो पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुला सकते हैं और ना ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर सकते हैं।