पंचायत चुनाव- गोरखपुर में पूर्व सीएम की बहू पर बीजेपी लगा सकती है दांव, सपा ने भी झोंकी ताकत

ऐसे में जिन तीन नामों को पार्टी की ओर से भेजे जाने की चर्चा हैं, उसमें सबसे ज्यादा चर्चा साधना सिंह की है, उनके पति कैपियरगंज के विधायक कुंवर फतेह बहादुर सिंह हैं।

New Delhi, Jun 19 : गोरखपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, बीजेपी और सपा के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं में उन नामों की चर्चा फिर से शुरु हो गई है, जिन्होने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव परिणाम आने के बाद मजबूती से अपनी दावेदारी ठोकी थी, माना जा रहा है कि बीजेपी गोरखपुर में पूर्व सीएन वीर बहादुर सिंह की बहू और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह पर दांव लगा सकती है, साधना पूर्व में भी जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं, इस समय निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य है, उधर सपा ने भी इस पद को कब्जाने के लिये जोड़-तोड़ शुरु कर दी है, सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

Advertisement

उलझाने वाला है इस बार का चुनावी गणित
बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने क्षेत्र की टीम से इस पद के लिये प्रस्तावित तीन नाम मांगे, पंचायत सदस्य चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन ठीक ना होने की वजह से इन नामों के चयन में जिम्मेदारों को खासी मशक्कत करनी पड़ी, BJP Flags जिताऊ उम्मीदवार के चयन में उन्हें धन और जन दोनों से शक्तिशाली नाम की तलाश करनी पड़ी, गोरखपुर की बात करें, तो यहां 68 वार्डो वाली जिला पंचायत में सिर्फ 19 वार्डो में जीत हासिल कर सकी है, जीतने वाले 6 बागियों को भी बीजेपी ने अपने साथ जोड़ लिया, तो भी जीत के लिये 10 और जिला पंचायत सदस्यों की दरकार है, निश्चित तौर पर ऐसे में उस प्रत्याशी पर ही दांव आजमाना होगा, जो इन 10 सीटों को मैनेज कर सके।

Advertisement

साधना सिंह का नाम
ऐसे में जिन तीन नामों को पार्टी की ओर से भेजे जाने की चर्चा हैं, उसमें सबसे ज्यादा चर्चा साधना सिंह की है, BJP उनके पति कैपियरगंज के विधायक कुंवर फतेह बहादुर सिंह हैं, हालांकि जल्द ही पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेगी, जिससे साफ हो जाएगा, कि किसके दावे में कितना दम है।

Advertisement

सपा ने झोंकी ताकत
2016 में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये चुनाव में सपा की गीतांजलि यादव ने जीत हासिल की थी, sp1 उनका कार्यकाल पूरा होने के बाद दोबारा इस पद पर लौटना उनके लिये बड़ी चुनौती होगी, इस चुनौती का सामना करने के लिये पार्टी दमदार उम्मीदवार की तलाश कर रही है।