मेरे लिये मंत्री पद, चिराग के चाचा ने सीक्रेट प्लान का कर दिया खुलासा, पड़ सकता है भारी

कुछ विधायकों का कहना है कि चिराग पासवान के खिलाफ नीतीश कुमार की अगुवाई में जो मुहिम चली है, उससे जो वोटर बिखरे या असंतोष में भी हैं, इससे चिराग के लिये हमदर्दी पैदा हो गई है।

New Delhi, Jun 20 : राजनीति में लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस का कद तेजी से बढता जा रहा है, पिछले हफ्ते उन्होने अपने भतीजे चिराग पासवान को हटाकर संसदीय दल के नेता का पद हासिल किया था, फिर पार्टी के नये नेता भी चुन लिये गये, नेता चुने जाने के बाद पशुपति पारस ने कहा कि वो जल्द ही केन्द्र सरकार में शामिल होने जा रहे हैं, 71 वर्षीय पारस ने कहा कि वो जल्द ही केन्द्र सरकार में शामिल होने जा रहे हैं, उन्होने कहा कि जब मैं मंत्रिमंडल में शामिल होउंगा, उसी समय संसदीय दल के नेता पद से इस्तीफा दे दूंगा, लोजपा का ये घमासान फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा।

Advertisement

पशुपति पारस का ऐलान
हालांकि पीएम मोदी ऐसे महत्वपूर्ण मामलों में रहस्योद्घाटन को कतई पसंद नही करते हैं, केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल की लंबे समय से सुगबुगाहट चल रही है, chirag paras पीएम मोदी की गृह मंत्री अमित शाह समेत वरिष्ठ मंत्रियों के साथ हुई बैठक के दौर के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं, हालांकि बीजेपी नेता कैबिनेट मंत्री पद मिलने को लेकर किसी भी अटकलबाजी से बच रहे हैं, उनका कहना है कि सिर्फ दो लोग जानते हैं, कि कब बदलाव होगा और किसे मंत्री मद मिलेगा, ऐसे में पारस का ऐलान उन्हें भारी पड़ सकता है।

Advertisement

दलित चिराग के साथ
उनके गृह राज्य बिहार में भी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने भी केन्द्रीय नेतृत्व को ये संदेश दिया है कि चिराग पासवान के खिलाफ पारस को एकतरफा समर्थन बड़ी भूल होगी, चिराग की उम्र सिर्फ 38 साल है, chirag paswan5 वो पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे हैं, बिहार चुनाव के कुछ समय पहले रामविलास पासवान का निधन हो गया था, बिहार बीजेपी ने पार्टी के दलित विधायकों के बीच चिराग और पशुपति पारस को लेकर इस मुद्दे पर रायशुमारी की है, इन विधायकों का कहना था कि दलित और खासकर पासवान समुदाय चिराग के साथ रहेगा।

Advertisement

हमदर्दी पैदा हो गई
कुछ विधायकों का कहना है कि चिराग पासवान के खिलाफ नीतीश कुमार की अगुवाई में जो मुहिम चली है, उससे जो वोटर बिखरे या असंतोष में भी हैं, इससे चिराग के लिये हमदर्दी पैदा हो गई है, बीजेपी नेताओं ने केन्द्रीय नेतृत्व को भी इससे अवगत करा दिया है, chirag paswan1 उनका कहना है कि पारस को केन्द्रीय मंत्री बनाने और चिराग पासवान को हाशिये पर डालने से जो पासवान वोटर 2014 लोकसभा चुनाव से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में उतरा था, उसका नुकसान आगे उठाना पड़ सकता है, हालांकि पारस जन नेता की बजाय परदे के पीछे की भूमिका में ही ज्यादा सक्रिय रहे हैं, पारस की उम्र और स्वास्थ्य भी ऐसा नहीं है कि उन पर दांव लगाया जा सके, वो पासवान जाति के वोटरों को गोलबंद करने में भी कारगर नहीं हैं।