नरेन्द्र मोदी के ‘जम्मू-कश्मीर दांव’ से बौखलाया पाकिस्तान, भारत को दी गीदड़भभकी

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत को 5 अगस्त 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिये।

New Delhi, Jun 20 : दिल्ली में 24 जून को पीएम नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के लिये एक सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को बुलाया गया है, माना जा रहा है कि इस मीटिंग में केन्द्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव का खाका तैयार किया जाएगा, उधर इस हाई लेबल मीटिंग की खबर मिलते ही पाकिस्तान की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई, पाक ने शनिवार को कहा कि वो कश्मीर के विभाजन और उसकी जनसांख्यिकी बदलने के भारत के किसी भी कदम का विरोध करेगा।

Advertisement

बयान जारी
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारत को 5 अगस्त 2019 की कार्रवाई के बाद कश्मीर में कोई और अवैध कदम उठाने से बचना चाहिये, विदेश मंत्री कुरैश ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के कदम का पूरी तरह से विरोध किया है, इस मामले को संयुक्थ राष्ट्र सुरक्षा परिषद समेत सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाया है।

Advertisement

पाक की गीदड़भभकी
शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि पाक भारत के ऐसे किसी भी कदम का विरोध करने का फैसला लेता है, जो क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने के लिये जम्मू-कश्मीर को विभाजित करने वाले हो, कुरैशी ने कहा कि उन्होने सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र महासचिव को भारत के संभावित कदम से अवगत करा दिया है।

Advertisement

बौखलाहट की वजह
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में ऑर्टिकल 370 को समाप्त करने का फैसला लिया था, भारत ने संसद में जम्मू-कश्मीर और पुनर्गठन अधिनियम 2019 भी पारित किया, जिससे तत्कालीन राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित किया गया, इसके बाद जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हो गया, भारत के इस कदम के बाद पाक की बौखलाहट खुलकर सामने आ गई, पाकिस्तान कई बार मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठा चुका है, लेकिन हर बार उन्हें वहां झटका लगा है।