अब चिराग पासवान का इमोशनल बयान, अपनों ने छला, तो गैरों से क्या गिला

चिराग पासवान ने कहा कि पहले छोटे चाचा का निधन और पिता जी के निधन के बाद मैं हर चीज के लिये उन पर ही निर्भर था, पिताजी के निधन के बाद चाचा जी में बहुत परिवर्तन देखा है।

New Delhi, Jun 25 : कहते हैं कि परायों से जूझना-लड़ना हो तो ये संभव है, लेकिन सामने जब अपने हों, तो किसी का भी हौसला टूट सकता है, इसके उदाहरण हमने महाभारत युद्ध में कौरवों तथा पांडवों के बीच लड़ाई के दौरान के उद्धरणों में सुने हैं, भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि धर्म युद्ध में अपने पराये का भेद नहीं किया जाता, अधर्म के नाश के लिये युद्ध किया जाता है, बिहार की सियासत में भी चिराग पासवान अपनी लड़ाई को धर्म-अधर्म से जोड़कर देख रहे हैं, दरअसल लोजपा में अपनों के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है, और टूट हो गई है, एक गुट के पशुपति पारस हैं, तो एक के चिराग पासवान, चिराग इसे धर्म और अधर्म के बीच सियासी युद्ध घोषित कर चुके हैं, और अपनी लड़ाई आगामी 5 जुलाई से पूरे बिहार में संघर्ष यात्रा शुरु कर आगे बढाने जा रहे हैं, हालांकि वो अपनों द्वारा छले जाने से बेहद आहत हैं, भावुक हैं, लेकिन मोदी पर उनका भरोसा अब भी कायम हैं।

Advertisement

अपने हाथ खींच लिये
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए लोजपा में जारी सियासी संकट पर चिराग पासवान ने कहा कि जिनकी गोद में मैं खेला, उन्होने अपने हाथ खींच लिये, अब बात करने तक को तैयार नहीं, पहले मैं बीमारी से लडा, फिर परिवार से लड़ना पड़ा, chirag pashupati मैं दुखी इसलिये हूं, क्योंकि जब अपने ही मेरे साथ नहीं हैं, तो फिर दूसरों (जदयू) से क्या शिकवा करुं।

Advertisement

चाचा के व्यवहार से छलका दर्द
चिराग पासवान ने कहा कि पहले छोटे चाचा का निधन और पिता जी के निधन के बाद मैं हर चीज के लिये उन पर ही निर्भर था, पिताजी के निधन के बाद चाचा जी में बहुत परिवर्तन देखा है, उन्होने मुझसे बात करनी बंद कर दी, chirag paswan1 हालांकि उन्होने पार्टी को तोड़ने की कोशिश पिताजी के रहते भी किया था, अगर उन्हें अध्यक्ष बनना था, या केन्द्र में मंत्री बनने की इच्छा थी, तो मुझसे कहते मैं खुद उनके नाम का प्रस्तावक बनता।

Advertisement

पिता की पार्टी बचाने को करते रहेंगे संघर्ष
चाचा पशुपति पारस और चचेरे भाई प्रिंस राज की खुली बगावत पर चिराग पासवान ने कहा कि मुझे तो विश्वास नहीं हो रहा कि मेरे अपनों ने ऐसा धोखा दिया है, अगर इन लोगों को मेरे व्यवहार से कोई शिकायत थी, तो मेरी मां से बात कर सकते थे, chirag paswan1 (1) हालांकि चिराग ये भी कहते हैं कि पिता रामविलास पासवान की पार्टी और उनकी विरासत को बचाने की लड़ाई में वो कोई कसर नहीं रखेंगे। चिराग बीजेपी नेताओं से भी दुखी हैं, उन्होने कहा कि मुझे इस बात का दुख जरुर है कि जब मुझे संरक्षण की जरुरत है, तो मुझे वो नहीं मिल रहा है, हालांकि मैंने पूरी इमानदारी से एक हनुमान की तरह अपनी भूमिका निभाई है, उन्होने कहा कि मैंने पीएम मोदी के हर फैसले पर साथ दिया है, अब बीजेपी देखे कि उन्हें मेरा साथ देना है या नहीं।