आमिर और किरण के तलाक के बाद ट्रेंड हुआ इस एक्ट्रेस का नाम, बताया जा रहा होम ब्रेकर

कई लोग आमिर खान और किरण राव के 15 साल के रिश्ते टूटने की वजह फातिमा सना शेख को मान रहे हैं, सोशल मीडिया पर फातिमा सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही है।

New Delhi, Jul 04 : बॉलीवुड से एक बहुत ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है, आमिर खान और किरण राव ने शनिवार को एक साझा बयान जारी कर कहा है कि वो दोनों 15 साल की शादी के बाद अब तलाक लेना चाहते हैं, इस खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है, क्योंकि आमिर और किरण को फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अच्छी जोड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन इन दोनों के अलगाव की खबरों के बीच आमिर की को-स्टार फातिमा सना शेख ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है, जैसे ही आमिर और किरण के अलग होने की खबर पब्लिक हुई, वैसे ही फातिमा सना शेख सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगी।

Advertisement

इस वजह से ट्रेंड कर रही फातिमा
कई लोग आमिर खान और किरण राव के 15 साल के रिश्ते टूटने की वजह फातिमा सना शेख को मान रहे हैं, सोशल मीडिया पर फातिमा सबसे ऊपर ट्रेंड कर रही है, कई लोग उन पर तरह-तरह के मीम्स भी साझा कर रहे हैं, इस के साथ ही कुछ लोगों का ये भी कहना है कि फातिमा ही किरण और आमिर का घर टूटने की सली वजह है, उनके तलाक के लिये सोशल मीडिया पर फातिमा की खूब आलोचना हो रही है।

Advertisement

ये बातें कही जा रही
फातिमा सना शेख की आलोचना करने के साथ-साथ लोगों ने उन पर कई मीम्स भी बना दिये हैं, एक यूजर ने लिखा, फातिमा आमिर खान की जिंदगी में नई महिला है, उम्मीद करता हूं कि वो उनके साथ जिंदगी भर रहें, इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा, आमिर खान फातिमा से कह रहे हैं, आ रहा हूं मैं, एक और यूजर ने लिखा इस आदमी को क्या हो गया है, और ये सत्यमेव जयते का होस्ट है।

Advertisement

जारी किया था बयान
आमिर खान और किरण राव ने शनिवार दोपहर को एक बयान जारी कर ये जानकारी दी कि उन्होने अलग होने का फैसला लिया है, उन्होने अपने बयान में कहा कि इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और हंसी साझा की है, हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढा है, अब हम अपने जीवन में एक नया अध्याय शुरु करना चाहेंगे, aamir khan kiran rao divorce (2) अब पति-पत्नी के रुप में नहीं, बल्कि आजाद के माता-पिता और परिवार के रुप में, हमने कुछ समय पहले एक प्लांड सेपरेशन शुरु किया था, अब इस व्यवस्था को औपचारिक रुप देने में सहज महसूस कर रहे हैं, अलग-अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह साझा करेंगे।