महिला ने सरकार को जमीन देने से किया मना, हाइवे के बीचो-बीच कैद हो गया मकान

इस हाइवे को पिछले साल 2020 में यातायात के लिये चालू किया गया था, अब इस छोटे से घर में रहने वाली लियांग अपनी खिड़की से सिर्फ हजारों गाड़ियों को गुजरते हुए देख पाती हैं।

New Delhi, Jul 06 : जब हाइवे या पुल का निर्माण होता है, तो लोगों की जमीन उसमें चली जाती है, जिसके लिये सरकार मुआवजा भी देती है, लेकिन चीन के Guangzhou शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल चीन में एक हाइवे बनाया जा रहा था, लेकिन एक छोटा सा घर उसके रास्ते में रोड़ा बन गया, सरकार ने उस जमीन को खरीदना चाहा, लेकिन घर का मालकिन ने उसे बेचने से मना कर दिया, लंबे समय तक ये मामला फंसा रहा, जिसके बाद हाइवे बना दिया गया और महिला का घर बीच में घिर गया।

Advertisement

10 साल सरकार के खिलाफ खड़ी रही
रिपोर्ट्स के अनुसार महिला का नाम लियांग है, वो 10 साल तक चीनी सरकार से लड़ती रही, सरकार उनका घर खरीद कर तोड़ना चाहती थी, ताकि हाईवे का निर्माण हो सके, लेकिन जब महिला राजी नहीं हुई, china (2) तो डेवलपर्स ने उसके छोटे से घर के चारों ओर एक मोटरवे पुल बना दिया, अब इस घर को नेल हाउस के नाम से जाना जाता है, क्योंकि महिला ने इसे तोड़ने के लिये सरकार से मुआवजा लेने से मना कर दिया था।

Advertisement

2020 में खोला गया था हाइवे
इस हाइवे को पिछले साल 2020 में यातायात के लिये चालू किया गया था, अब इस छोटे से घर में रहने वाली लियांग अपनी खिड़की से सिर्फ हजारों गाड़ियों को गुजरते हुए देख पाती हैं, आपको बता दें कि ये एक मंजिला घर 40 स्क्वायर मीटर (430 स्क्वायर फुट) का फ्लैट है, जो फोर लेन ट्रैफिक लिंक के बीच एक गड्ढे में स्थित है, जिसके कारण घर की कीमत भी गिरी है।

Advertisement

महिला ने क्यों नहीं छोड़ी ये जमीन
बताया जा रहा है कि महिला ने इसलिये ये जगह नहीं छोड़ी, क्योंकि सरकार उन्हें एक आइडियल जगह पर प्रॉपर्टी नहीं दे पा रही थी, उन्होने कहा कि मैं हालात का मुकाबला करने में ज्यादा खुश हूं, बजाय ये सोचने के कि लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे, उन्होने समझाया आप समझते हैं, कि ये माहौल खराब है, लेकिन मुझे लगता है कि ये शांत स्वतंत्र, सुखद और आरामदायक है।