मोदी कैबिनेट में जदयू-लोजपा का शामिल होना तय, अमित शाह ने फोन कर दिया न्योता

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस को फोन किया है, अमित शाह का फोन केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है।

New Delhi, Jul 06 : मोदी सरकार 2.0 का विस्तार इसी हफ्ते होने की संभावना जताई जा रही है, बताया जा रहा है कि 7 या 8 जुलाई को पीएम मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे, मोदी कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच बिहार में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है, खबर है कि इस बार के कैबिनेट विस्तार में सहयोगी जदयू और लोजपा को भी शामिल किया जाएगा, वैसे लोजपा पहले से ही मोदी सरकार में शामिल थी, लेकिन रामविलास पासवान के निधन के बाद जगह खाली हो गई थी।

Advertisement

कौन-कौन मंत्री बनेंगे
केन्द्र में कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच बिहार में चर्चा शुरु है कि जदयू और लोजपा से कौन-कौन मंत्री बनेंगे, लोजपा से पारस कैबिनेट में शामिल होंगे या चिराग पासवान, दूसरी ओर बीते दिन रामविलास पासवान की जयंती थी, chirag paras लोजपा के दोनों धड़ों ने पटना से लेकर हाजीपुर तक रामविलास पासवान की जयंती मनाई।

Advertisement

अमित शाह का फोन
इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोजपा संसदीय दल के नेता पशुपति कुमार पारस को फोन किया है, अमित शाह का फोन केन्द्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है, amit shah (1) हालांकि पारस ने इस तरह की बातें खारिज की है, उन्होने कहा कि गृह मंत्री ने फोन कर स्वर्गीय रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी, कैबिनेट विस्तार पर अमित शाह से कोई बात नहीं हुई, मंत्रिमंडल का विस्तार प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है, पारस ने कहा कि जानकारी मिल रही है कि 1-2 दिनों में केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।

Advertisement

जदयू की टकटकी
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जदयू के नेता टकटकी लगाये हुए हैं, पिछले महीने से ही जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष कह रहे हैं, कि हम एनडीए के सहयोगी हैं, लिहाजा केन्द्रीय कैबिनेट में उनकी भागीदारी होगी, हालांकि कैबिनेट में जदयू के कितने सांसद मंत्री बनेंगे, इस पर संशय कायम है, बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से 2 नेताओं को मंत्री बनाने पर हामी भरी गई है, modi-nitish लेकिन सीएम नीतीश कुमार की चाहत तीन लोगों को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कराने की है, जदयू के अंदरखाने से ये खबर आ रही है कि मंत्री बनने के रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, ललन सिंह और संतोष कुशवाहा शामिल हैं, हालांकि नीतीश अति पिछड़े समाज से भी आने वाले नेता पर दांव लगा सकते हैं।