रीयल फाइट के लिये तैयार हैं चिराग पासवान? एक तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा

चिराग पासवान जैसे ही सोमवार को हाजीपुर पहुंचे, तो बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया, इस दौरान चिराग एक खुली हुई जीप में सवार थे।

New Delhi, Jul 07 : चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान में जारी राजनीतिक विवाद के बीच लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती 5 जुलाई को मनाई गई, इस मौके पर बिखराव के कगार पर खड़ी लोजपा के दोनों गुटों ने अपने-अपने तरीके से शक्ति प्रदर्शन भी किया, पारस गुट ने जहां पटना के पार्टी ऑफिस और रामविलास के पैतृक गांव खगड़ियां के शहरबन्नी में कार्यक्रम आयोजित किये, तो वहीं चिराग पासवान ने हाजीपुर से आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की, राजनीतिक जानकारों के अनुसार इसमें जो बात सबसे ज्यादा गौर करने वाली रही, वो ये कि रामविलास की राजनीतिक विरासत को आगे बढाने के इरादे से सियासी मैदान में संघर्ष का मोर्चा संभालने के लिये अब चिराग बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं, खास तौर पर एक तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में है, जब चिराग पासवान बारिश में भींगते हुए अपने समर्थकों से रुबरु हो रहे थे।

Advertisement

नये समीकरण के संकेत
चिराग पासवान जैसे ही सोमवार को हाजीपुर पहुंचे, तो बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया, इस दौरान चिराग एक खुली हुई जीप में सवार थे, अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे, समर्थक लगातार चिराग के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान बारिश होने लगी, रोड शो के दौरान बारिश में भीगते हुए चिराग खुली जीप पर सवार होकर लोगों का अभिवादन करते रहे, इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी बारिश में भीग रहे थे, और साथ-साथ चल रहे थे, राजनीतिक विश्लेषक इसे चिराग के संघर्ष के जज्बे से जोड़कर देख रहे हैं। बिहार के नये सियासी भविष्य का संकेत मान रहे हैं।

Advertisement

तेजस्वी के ऑफर पर क्या कहा
चिराग पासवान ने महागठबंधन का हिस्सा बनने के तेजस्वी यादव के ऑफर पर फिलहाल कुछ भी बोलने से मना कर दिया, साथ ही बीजेपी से संबंधों को लेकर सवाल पर भी चुप्पी साध ली,  चाचा पशुपति पारस से जारी विवाद पर चिराग ने कहा कि ये लड़ाई कब तक चलेगी, इस बारे में मुझे कुछ नहीं कहना, चिराग ने जनता के समर्थन के लिये धन्यवाद कहा।

Advertisement

झुकने वाला नहीं हूं
जमुई सांसद और रामविलास पासवान के बेटे चिराग ने सोनवार को दिल्ली स्थित पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय 12 जनपथ में पिता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, मैं शेर का बेटा हूं, झुकने वाला नहीं हूं, chirag paswan1 (1) इस दौरान पिता को याद कर चिराग काफी भावुक हो गये, उन्होने अपनी मां का पैर छूकर आशीर्वाद लिया, चिराग ने कहा कि जब मुझे परिवार की सबसे ज्यादा जरुरत थी, तो उस समय परिवार का कोई भी शख्स मेरे साथ नहीं है, लेकिन मैं झुकने वाला नहीं हूं, मैं शेर का बेटा हैं और जनता के आशीर्वाद के लिये निकल रहा हूं।