यशोधरा राजे ने खास अंदाज में दी भतीजे सिंधिया को बधाई, मिला शानदार जवाब

यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, जिस पद पर भरी दादा ने उड़ान, उसी पद पर हुए ज्योतिरादित्य विराजमान, प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर अपने आत्मीय ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्नेह भरी शुभकामनाएं।

New Delhi, Jul 09 : एमपी से बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पीएम मोदी की ड्रीम टीम में जगह मिली है, करीब सवा साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले महाराज को मोदी कैबिनेट में बतौर सिविल एविएशन मिनिस्टर जिम्मेदारी सौंपी गई है, इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, इस बीच सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें केन्द्रीय मंत्री बनने पर खास अंदाज में बधाई दी है।

Advertisement

ट्वीट किया
पूर्व सीएम यशोधरा राजे सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा, जिस पद पर भरी दादा ने उड़ान, उसी पद पर हुए ज्योतिरादित्य विराजमान, प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रिमंडल में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री बनने पर अपने आत्मीय ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्नेह भरी शुभकामनाएं, ये मौका है भाई श्रीमंत माधव राव सिंधिया के सपनों को नई बुलंदी देने का।

Advertisement

भतीजे ने यूं दिया जबाव
इसके बाद ज्योतिरादित्य ने भी जवाबी ट्वीट किया, उन्होने लिखा, आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिये ह्दय से धन्यवाद, scindia1 यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में पूज्य पिताजी के सपने को साकार करने का हरसंभव प्रयास करुंगा।

Advertisement

शिवराज ने जताई ये उम्मीद
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी सिंधिया को मंत्री बनने पर बधाई दी है, उन्होने ट्विटर पर लिखा, माननीय सिंधिया जी, आपको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं, मुझे विश्वास है कि  आपके कुशल मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन सफलता की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगा और यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी एवं देश की अपेक्षाओं पर आप खरे उतरेंगे, इसका जवाब देते हुए सिंधिया ने लिखा, आपकी आत्मीय शुभकामनाओं के लिये ह्दय से धन्यवाद, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में मैं आप सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करुंगा।