राजनाथ, सिंधिया और वीरेन्द्र कुमार, 3 केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर शिवराज ने ये मांगा

वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती एयरपोर्ट करने की मांग की है।

New Delhi, Jul 12 : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली दौरे पर हैं, दिल्ली पहुंचते ही सीएम ने रविवार की रात केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार से मुलाकात की, इस दौरान उन्होने मंत्री बनने की बधाई दी और मिठाई भी खिलाई, फिर बाद शिवराज ने कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात की है। सोमवार को शिवराज ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है, इसके बाद वो सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले, सभी मंत्रियों से मुलाकात के दौरान शिवराज ने अपने प्रदेश के लिये कुछ ना कुछ मांगा है।

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान
केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 3 पेंशन योजनाओं में विसंगतियों की वजह राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार आ रहा है, इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्री वृद्धावस्था, विधवा, निःशक्त पेंशन योजना में भारत सरकार की ओर से जनगणना साल 2001 को आधार बनाकर प्रदेश हेतू 22.05 लाख हितग्रहियों की संख्या का स्टेट कैप निर्धारित किया गया है, इस स्टेट कैप के अतिरिक्त 11.38 लाख पात्र हितग्राहियों पर 66.78 करोड़ प्रति महीने प्रदेश सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार आ रहा है।

Advertisement

जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर बनाने की मांग
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में डिफेंस क्लस्टर बनाने की मांग की है, उन्होने कहा कि डिफेंस क्लस्टर बनने से रोजगार और निवेश के नये अवसर उपलब्ध होंगे, शिवराज ने कहा कि डिफेंस क्लस्टर बनने से जबलपुर में पहले से मौजूद 4 आयुध फैक्ट्रियां और इटारसी की एक आयुध फैक्ट्री में बनने वाले रक्षा सामानों में पहले की अपेक्षा बढोतरी होगी, साथ ही महाकौशल क्षेत्र में उपस्थित एमएसएमई सेक्टर और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से रोजगार बढेगा।

Advertisement

डुमना एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के दौरान सीएम शिवराज ने जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का नाम वीरांगना रानी दुर्गावती एयरपोर्ट करने की मांग की है, इसके साथ ही इंदौर, shivraj scindia 2 भोपाल और जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण, ग्वालियर में नये एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव तथा इंदौर में इंटरनेशनल फ्लाइट बढाने की मांग की है।