सिद्धू ने की AAP की तारीफ, अब अरविंद केजरीवाल ने कही ऐसी बात, नये समीकरण के संकेत

मीडिया से बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं खुश हूं, कि आम आदमी पार्टी इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी इसकी तारीफ कर रहे हैं।

New Delhi, Jul 14 : पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आम आदमी पार्टी की तारीफ करने के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं, आप की तारीफ में उनके ट्वीट के बाद से उनके इस पार्टी में जाने के कयास भी लग रहे हैं, इस बीच मामले पर आप प्रमुख और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, गोवा दौरे पर गये केजरीवाल ने सिद्धू के बयान को प्रोत्साहित करने वाला बताया है।

Advertisement

विपक्षी नेता भी कर रहे तारीफ
मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं खुश हूं, कि आम आदमी पार्टी इतना अच्छा काम कर रही है कि विपक्षी नेता भी इसकी तारीफ कर रहे हैं, इससे हमें प्रोत्साहन मिलता है, kejriwal आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल इस समय गोवा दौरे पर हैं, उन्होने यहां की जनता से कई वादे किये हैं, जिसमें हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ बिजली के पुराने बिल माफ, और किसानों को फ्री में बिजली देना शामिल है।

Advertisement

सिद्धू ने की थी तारीफ
दरअसल लंबे समय से पंजाब की राजनीति में सिद्धू और सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जंग छिड़ी हुई है, इस बीच सिद्धू ने अपनी परेशानी को लेकर कांग्रेस हाईकमान से भी मुलाकात की थी, sidhu-amarinder लेकिन वहां भी बात बनती नहीं दिख रही है, जिसके बाद उन्होने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि हमारे विपक्षी दल आप ने हमेशा ही पंजाब के लिये किये गये मेरा कामों और दूरदर्शिता को पहचाना है, फिर चाहे 2017 से पहले मेरे द्वारा उठाये गये ड्रग्स, किसानों की परेशानियां, भ्रष्टाचार तथा बिजली संकट के मुद्दे हों, जिनका सामना पंजाब की जनता को करना पड़ रहा है, या फिर आज जिस तरह मैंने पंजाब मॉडल पेश किया है, वो साफ तौर पर जामते हैं कि वास्तव में पंजाब के लिये कौन लड़ रहा है।

Advertisement

हाशिये पर हैं सिद्धू
आपको बता दें कि सिद्धू पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेदों के बाद हाशिये पर हैं, Navjot_Singh_Sidhu_PTI (1) पार्टी उनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, जिससे वो दुखी हैं, इसी वजह से लगातार कैप्टन के खिलाफ बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।