राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, खुद बताया पीके से क्या हुई बात?

शरद पवार के अलावा पीके ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है, चर्चा है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिये विपक्ष की गोलबंदी करने में जुटे हुए हैं।

New Delhi, Jul 15 : चर्चित चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले कुछ समय से एनसीपी प्रमुख शरद पवार से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं, ये कहा जा रहा है कि विपक्ष मिलकर शरद पवार को राष्ट्रपति पद के लिये उम्मीदवार बनाना चाहती है, इस काम को पीके अंजाम देने में लगे हुए हैं, इस बीच शरद पवार ने राजनीतिक गलियारों में तैर रही इन खबरों पर रिएक्ट किया है, उनका साफ कहना है, कि वो अगले साल होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी नहीं बनने जा रहे हैं।

Advertisement

क्या कहा
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, ये बिल्कुल गलत है, मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार नहीं बनूंगा, मुझे पता है कि जिस पार्टी के पास 300 से ज्यादा सांसद हैं, उसे देखते हुए क्या नतीजा होगा, pk sharad pawar पवार ने पीके से मुलाकात पर भी अपनी स्थिति स्पष्ट क है, उन्होने कहा कि पीके मुझसे दो बार मिले, लेकिन हमने सिर्फ एक कंपनी के बारे में बात की, 2024 के चुनाव या राष्ट्रपति चुनाव के लिये नेतृत्व के संबंध में कोई चर्चा नहीं हुई, प्रशांत ने मुझे बताया कि उन्होने चुनावी रणनीति बनाने का काम अब छोड़ दिया है।

Advertisement

2024 चुनावों में नहीं करने जा रहा नेतृत्व
आपको बता दें कि शरद पवार के अलावा पीके ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी मुलाकात की है, चर्चा है कि वो आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को रोकने के लिये विपक्ष की गोलबंदी करने में जुटे हुए हैं, sharad-pawar इस बारे में शरद पवार ने कहा कि अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है, चाहे 2024 के आम चुनाव हों, या महाराष्ट्र के चुनाव, फिलहाल चुनाव दूर हैं, राजनीतिक हालात बदलते रहते हैं, मैं 2024 के चुनावों में कोई नेतृत्व संभालने नहीं जा रहा हूं।

Advertisement

मोदी सरकार बनवाने में पीके की बड़ी भूमिका
पीके के नाम से मशहूर प्रशांत किशोर ने 2014 आम चुनाव में बीजेपी के लिये काम किया था, sharad इसके बाद उनहोने पश्चिम बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्यों मे भी चुनावी रणनीतिकार का काम किया, 2014 के बाद से उन्होने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था।