दिल्ली में गरजा योगी का बुलडोजर, रोहिंग्या से खाली कराई 150 करोड़ की जमीन

मदनपुर खादर इलाके में सुबह 4 बजे से ही बुलडोजर चलाकर एक्शन लिया गया, यहां करीब 5.21 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे अब अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

New Delhi, Jul 22 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है, दरअसल यहां यूपी सरकार की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को गुरुवार को ढहा दिया गया है, सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध रुप से रोहिंग्या कैंप लगाये गये थे, जिन पर बुलडोजर चलाया गया है।

Advertisement

सुबह 4 बजे से कार्रवाई
मदनपुर खादर इलाके में सुबह 4 बजे से ही बुलडोजर चलाकर एक्शन लिया गया, यहां करीब 5.21 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया गया था, जिसे अब अतिक्रमण मुक्त किया गया है, इस जमीन की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। योगी सरकार द्वारा लगातार प्रदेश में अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा है, पिछले कुछ समय में कई जगहों पर एक्शन देखा गया, बता दें कि दिल्ली में यूपी सिंचाई विभाग की कई जमीनें है, ये ओखला, जसोला, मदनपुर खादर, आली, सैदाबाद, मोलरवंद और खुरेजी खास में है।

Advertisement

आगे भी लिया जाएगा बड़ा एक्शन
यूपी सरकार में जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ने इस एक्शन का वीडियो ट्वीट किया है, मंत्री ने लिखा, दिल्ली में फिर से चला योगी का बुलडोजर, योगी सरकार की दिल्ली में बड़ी कार्रवाई, जानकारी के अनुसार आने वाले समय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शीघ्र ही और बड़े एक्शन लिये जाएंगे।

Advertisement

रोहिंग्या शरणार्थी
आपको बता दें कि दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास बड़ी संख्या में रोंहिग्या शरणार्थी रुके हुए हैं, यहां पर झुग्गी और कैंप बनाये गये हैं, अभी हाल में कुछ समय पहले इन इलाकों में आग भी लग गई थी, जिसमें कई झुग्गियां जल गई थी और भारी नुकसान हुआ था।