यूपी विधानसभा चुनाव- युवाओं पर दांव लगाएगी बीजेपी, इन विधायकों का कटेगा टिकट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारेगी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

New Delhi, Jul 26 : यूपी में 6 महीने बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिये बीजेपी ने खास रणनीति तैयार की है, सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस बार युवाओं पर ज्यादा भरोसा दिखाने के मूड में है, कहा जा रहा है कि बीजेपी चुनावी मैदान में 30 से 35 फीसदी युवाओं को उतार सकती है, इसके साथ ही नॉन परफॉर्मिंग विधायकों का टिकट काटने की तैयारी भी चल रही है।

Advertisement

विधायकों का सर्वे
सूत्रों के अनुसार बीजेपी अपने विधायकों का सर्वे भी कराएगी, जिसके आधार पर ही उन्हें टिकट दिया जाएगा, bjp up election ये सर्वे क्षेत्र में काम तथा लोकप्रियता के आधार पर होगा, बताया जा रहा है कि अगस्त महीने में सर्वे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Advertisement

सभी दिग्गजों को चुनाव लड़ाएगी बीजेपी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारेगी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, yogi maurya (2) सीएम योगी गोरखपुर के किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, केशव मौर्या कौशाम्बी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, दिनेश शर्मा लखनऊ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के चुनाव ल़ड़ने की भी चर्चा है।

Advertisement

लखनऊ में बैठक
यूपी बीजेपी ने अपने सभी 22 प्रकोष्ठों तथा 26 विभागों के पदाधिकारियों की घोषणा की है, इन्हीं पदाधिकारियों की अहम बैठक लखनऊ में बुलाई गई है, मीटिंग में करीब 350 से 400 पदाधिकारी शामिल होंगे, BJP Flags ये मीटिंग देर शाम तक जारी रहेगी, माना जा रहा है कि इस मीटिंग में चाहे वो प्रकोष्ठ हो या फिर विभाग, उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर रणनीति के तहत काम करना है, इस पर चर्चा की जाएगी, अलग-अलग लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी।