पत्‍नी शालिनी तलवार ने खोल दिया हनी सिंह का पूरा चिठ्ठा, सुनाई पति के अत्याचार की दास्‍तां

हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा से लेकर अवैध संबंधों तक के आरोप लगाने वालीं पत्‍नी शालिनी तलवार सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट के जरिए अपना दर्द जाहिर करती रही हैं ।

New Delhi, Aug 04: ‘यो यो हनी सिंह’ के नाम से मशहूर रैपर-सिंगर पर उनकी पत्‍नी ने बड़े ही गंभीर आरोप लगाए हैं । हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्‍नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया है, इसके अलावा उन पर कई महिलाओं से संबंध के भी आरोप लगाए हैं । हनी सिंह की पत्‍नी के मुताबिक जब से हनी का करियर चमकने लगा वो उन पर जुल्‍मों की इंतहा करने लगे थे, हनी अपनी शादी को सबके सामने नहीं लाना चाहते थे । शालिनी पिछले 10 साल से हनी का अत्‍याचार सहती रहीं, लेकिन अब उन्‍होंने चुप्‍पी तोड़ दी है । शलिनी की पिछली कुछ सोशल मीडिया पोस्‍ट काफी कुछ बयां कर रही हैं ।

Advertisement

हनी सिंह की पत्नी के दर्दभरे पोस्ट
हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने बीते महीनों में चार सोशल मीडिया honey singh2पोस्ट की है, इन सभी में उनका दर्द जाहिर हो रहा है । शालिनी ने तस्‍वीरों, कोट्स का सहारा लेकर पति हनी सिंह के अत्याचार की पूरी कहानी सुनाने की कोशिश की है । शालिनी की पहली पोस्ट 30 मई 2021 की है, इसमें उन्‍होंने एक कोट मेंशन किया है- ‘इमोशनल शोषण किसी की पहचान को खत्म करता है ।उनके मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक सोच के साथ ये गलत है।’

Advertisement

24 जून, हिंसा के बारे में पोस्‍ट
शालिनी तलवार ने 24 जून को एक पोस्‍ट की है, इसमें एक रोती Honey singhलड़की की तस्वीर है, जिस पर लिखा है, ‘वो संस्कारी थी जब तक सहती रही, बद्तमीज हो गई जब बोल पड़ी.’ इस पोस्‍ट के कैप्शन में शालिनी ने लिखा है- ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस समाज से आते हैं, अमीर या गरीब, पढ़ा-लिखा या अनपढ़, आप फेमस हैं या नहीं, सभी जगह महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है । हर वर्ग में महिलाओं की दुर्दशा एक जैसी होती है।’

तीसरी पोस्ट में झूठ को लेकर कही ये बात
शालिनी तलवार ने इसके बाद 20 जुलाई को इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- ‘कभी किसी को बार-बार झूठ बोलने के लिए माफ न करें ।ये उनके चरित्रहीनता, ईमानदारी, छल और खराब मानसिकता को दर्शाता है।’
इंस्टा स्‍टोरी में साझा किया दर्द
वहीं बीती रात शालिनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक राइटर को कोट कर अपना दर्द बयां किया । शालिनी ने शेयर किया है, कई बार ज्यादा ट्रॉमा बरदाश्त करने वाले लोग पूरी तरह कभी ठीक नहीं होते । shalini talwarजब ऐसा हुआ तो हमें ये समझना होगा कि वो सही थे, जहां उन्हें सही होना चाहिए था । सभी चीजे ठीक होने के लिए नहीं होती, इसे साहस से न जोड़े । जब तक ये किसी के साथ होता नहीं, तब तक वो समझ नहीं सकता। हमें करुणामय समाज चाहिए।