अनोखी शादी- चाची के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला, पंचायत का अनोखा फैसला, हो रही खूब चर्चा

कुंडल निवासी राम विनय सहनी की शादी 7 साल पहले शीला देवी से हुई थी, शादी के 2 साल बाद शीला ने बेटे को जन्म दिया, राम विनय सहनी परदेस में रहकर मजदूरी करता है, वो समय-समय पर गांव आता-जाता रहता है।

New Delhi, Aug 06 : बिहार के शिवहर जिले तरियानी प्रखंड के कुंडल गांव में सोमवार शाम एक अनोखी शादी देखने को मिली, यहां भरी पंचायत के सामने टार्च की रोशनी में बबलू कुमार ने शीला देवी की मांग भरा, वहीं अग्नि की बजाय पंचायत को साक्षी मानकर 7 जन्म तक साथ निभाने का वादा किया, हाथ उठाकर शादी की रजामंदी दी, इस अनोखी शादी को देखने के लिये लोगों की भारी भीड़ रही, आपको बता दें की शीला देवी रिश्ते में बबलू की चाची है, शादी के बाद अब बबलू की पत्नी बन गई है।

Advertisement

7 साल पहले पहली शादी
कुंडल निवासी राम विनय सहनी की शादी 7 साल पहले शीला देवी से हुई थी, शादी के 2 साल बाद शीला ने बेटे को जन्म दिया, राम विनय सहनी परदेस में रहकर मजदूरी करता है, वो समय-समय पर गांव आता-जाता रहता है, marriage उनकी अनुपस्थिति में राम विनय सहनी के भतीजे बबलू कुमार का अपनी चाची शीला देवी के साथ इश्क हो गया, वक्त गुजरने के साथ ये इश्क परवान चढने लगा। बबलू अकसर शीला को लेकर कभी शिवहर, तो कभी सीतामढी और मुजफ्फरपुर जाने लगा, दोनों कई-कई दिन तक गायब रहने लगे, जिसके बाद दोनों के प्यार के चर्चे पूरे इलाके में होने लगी, इस बीच बबलू और शीला फिर गायब हो गये, दोनों जब वापस लौटे तो ग्रामीणों ने दोनों को दबोच लिया और पंचायत बैठाया, भरी पंचायत में शीला ने बबलू के साथ अपने संबंध को स्वीकारा।

Advertisement

शादी की बात
शीला ने बबलू के साथ शादी करने की बात कही, ग्रामीणों ने बबलू से जब पूछा, marraige तो उनसे भी रजामंदी दे दी, इसके बाद पंचों ने बबलू के पिता बृजेश सहनी समेत घरवालों से बात की, सभी पक्ष की समहति के बाद बबलू ने शीला की मांग में सिंदूर भरा और दोनों पति-पत्नी हो गये।

Advertisement

आपत्तिजनक हालत में मिले थे
बताया जा रहा है कि राम विनय सहनी की गैरमौजूदगी में बबलू और शीला को प्यार हो गया था, couple दोनों को जब भी मौका मिलता था, शारीरिक संबंध बनाते थे, कई बार घर वालों और आस-पड़ोस के लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था, लेकिन लोकलाज की वजह से कुछ नहीं बोलते थे।