दुनिया के नेताओं से राशिद खान की भावुक अपील, हमें मरने के लिये ना छोड़ें

राशिद खान ने बड़े ही मार्मिक शब्दों में ट्विटर पर गुहार लगाई है, उन्होने कहा हमें मरने के लिये ना छोड़ें।

New Delhi, Aug 11 : अफगानिस्तान में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, तालिबान एक के बाद एक यहां की प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा करता जा रहा है, वहीं अमेरिका समेत विभिन्न देश अपने लोगों को अफगानिस्तान से निकाल रहे हैं, इस बीच अफगानिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर राशिद खान ने दुनियाभर के नेताओं से अपील की है।

Advertisement

मार्मिक गुहार
राशिद खान ने बड़े ही मार्मिक शब्दों में ट्विटर पर गुहार लगाई है, उन्होने कहा हमें मरने के लिये ना छोड़ें, आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अफगानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों का कहर बढता जा रहा है, तालिबान ने पिछले 4 दिनों में 4 प्रांतीय राजधानियों पर कब्जा किया है, अफगानिस्तान के कई शहरों पर कब्जा कर चुके तालिबान ने वहां क्रूर हत्याएं भी की है, दहशत का आलम ये है कि लोग अपने घरों से भी निकलने से कतरा रहे हैं।

Advertisement

राशिद ने क्या लिखा
अपने देश के हालात पर राशिद खान ने ट्विटर पर लिखा है, दुनिया भर के प्रिय नेताओं, मेरा देश संकट में है, हजारों लोग मारे जा रहे हैं, महिलाओं और बच्चों को मौत के घाट उतारा जा रहा है, हर रोज हमारे लोग शहीद हो रहे हैं, इसके आगे उन्होने अफगानिस्तान के हालात को बयां किया है, दिग्गज स्पिनर ने लिखा, घरों और संपत्तियों को तबाह किया जा रहा है, हजारों लोग अपना घर छोड़कर जाने को मजबूर हैं, ऐसे हालात में हमें अकेला मत छोड़िये, अफगान लोगों को हत्याओं और अफगानिस्तान को बर्बाद होने से बचा लीजिए, हम शांति चाहते हैं।

Advertisement

दुनियाभर में फैन फॉलोइंग
अपने ट्वीट में राशिद खान ने अफगानिस्तान का झंडा इस्तेमाल किया है, साथ ही हाथ जोड़ने का भी सिंबल बनाया है, बता दें कि राशिद की भारत समेत दुनिया भर में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, वो भारत में आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं।

Advertisement