हाइटेंशन तार की चपेट में आ गई नाव, 38 घायल, 4 लापता

मौके पर मौजूद फतुहा के डीएसपी ने 3 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, बीती देर रात यात्रियों से भरी एक नाव का पतवार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया था।

New Delhi, Aug 15 : बिहार की राजधानी पटना के कच्ची दरगाह घाट के पास यात्रियों से भरी एक नाव के हाइटेंशन तार की चपेट में आ जाने से बडी दुर्घटना हो गई है, नाव सवार 38 लोग घायल हुए हैं, जबकि 4 लापता है, लापता लोगों के परिजनों ने पुलिस थाने में सूचना दी है, लापता लोगों में रुस्तमपुर के रहने वाले मुन्ना कुमार तथा उमा शंकर राय और मलिकपुर के रहने वाले राजेश राय तथा निखिल राय शामिल हैं, लापता लोगों की तलाश में एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

Advertisement

3 के लापता होने की पुष्टि
मौके पर मौजूद फतुहा के डीएसपी ने 3 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है, बीती देर रात यात्रियों से भरी एक नाव का पतवार हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया था, जिससे पूरे नाव में करंट फैल गया, हादसे में नाव पर सवार 38 लोग घायल हो गये थे, जबकि कुछ लोग जान बचाने के लिये गंगा में कूद पड़े।

Advertisement

क्या हुआ
बताया जा रहा है कि बीती देर रात ये नाव कच्ची दरगाह से रुस्तमपुर के लिये चली थी, नाव पर सैकड़ों लोग सवार थे, जैसे ही नाव बीच गंगा में पहुंची, नाव की पतवार कच्ची दरगाह से राघोपुर जाने वाले हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गई, जिससे नाव पर सवार लोग झुलस गये, हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरी नाव से मौके पर पहुंचे, घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया, बाद में प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे, हादसे में घायल लोगों का इलाज पीएमसीएच तथा कच्ची दरगाह स्थित विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है।

Advertisement

आंकड़ा स्पष्ट नहीं
लापता लोगों के परिजन जब प्रशासन को सूचना देंगे, तभी गंगा में लापता लोगों का सही आंकड़ा स्पष्ट हो सकेगा, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है, स्थानीय लोगों ने पूरे मामले पर प्रदेश सरकार को सीधे तौर पर दोषी माना है, उन्होने कहा कि दियारावासियों को पिछले 15 सालों में अब तक पक्का पुल नहीं दिया गया है, स्थानीय लोगों का कहना है पक्का पुल नहीं होने के कारण मजबूरी में लोग अपने रोजी रोटी के लिये नाव की खतरनाक सवारी करने को मजबूर हैं, स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार से गंगा में डूबे लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा सौपे जाने की भी मांग की है, फिलहाल वैशाली और पटना पुलिस लोगों की तलाश में जुटी है।

Tags :