पीएम मोदी लखनऊ पहुंचकर कल्याण सिंह को देंगे श्रद्धांजलि, अंतिम दर्शन में ये नेता भी होंगे शामिल

मॉल एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर, डीजी इंटेलिजेंस के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।

New Delhi, Aug 22 : यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार दोपहर बाद पूर्व सीएम कल्याण सिंह की निकलने वाली अंतिम यात्रा में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राजनात सिंह समेत शीर्ष बीजेपी नेता शामिल हो सकते हैं, इसके लिये प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सीएम योगी ने निर्देश दिये है कि अंतिम यात्रा के लिये पूरी तैयारी कर ली जाए, पूरा प्रशासनिक अमला जनप्रिय नेता के अंतिम यात्रा की तैयारियों में जुटा है, उन्होने बताया कि सभी वीआईपी इस अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।

Advertisement

अंतिम दर्शन
रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी सुबह 10 बजे कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने तथा श्रद्धांजलि देने के लिये पहुंचेंगे, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सरकार तमाम वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा को देखते हुए इसकी तस्दीक कर रही है, कि पीएम मोदी पहुंचेंगे।

Advertisement

पुख्ता इंतजाम
मॉल एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर लखनऊ पुलिस कमिश्नर, डीजी इंटेलिजेंस के साथ तमाम आला अधिकारी मौजूद हैं, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि PM Modi Yogi सुबह 9.30 बजे पीएम का लखनऊ आगमन संभावित है, वो सीधे कल्याण सिंह के आवास पर पहुंचेंगे, उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उनके अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह समेत तमाम शीर्ष नेता पहुंचेंगे।

Advertisement

23 को सार्वजनिक अवकाश
आपको बता दे कि पूर्व सीएम तथा सियासत के बाबूजी कहे जाने वाले कल्याण सिंह ने शनिवार रात लखनऊ पीजीआई में अंतिम सांस ली, वो 89 साल के थे, पिछले दो महीनों से उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था, yogi adityanath कल्याण सिंह के निधन के बाद प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है, साथ ही 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, इस दौरान सभी शिक्षण संस्थान, राजकीय कार्यालय और बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे।