भावुक कल्याण सिंह के बेटे ने कही बड़ी बात, राम मंदिर के लिये हुआ था बाबूजी का जन्म

कल्याण सिंह के निधन के बाद पूरा परिवार शोक में है, अपना पहला चुनाव हार जाने वाले कल्याण सिंह के नाम राजनीति में कई बड़े रिकॉर्ड है, वो तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे, 8 बार विधायक भी बने।

New Delhi, Aug 22 : यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का शनिवार रात निधन हो गया, उन्होने 89 साल की उम्र में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में आखिरी सांस ली, कल्याण सिंह के बड़े बेटे सांसद राजवीर सिंह आज पिता को याद कर भावुक हो गया, एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होने कहा कि बाबूजी का जन्म राम मंदिर के लिये ही हुआ था, आज वो भगवान राम की शरण में चले गये हैं, उन्होने कहा कि मैं और मेरा परिवार राम मंदिर के निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है, हमसे जो बन पड़ेगा, राम मंदिर के निर्माण के लिये करेंगे, बाबूजी के सपने को पूरा करने में अपना धर्म निभाएंगे।

Advertisement

शोक में परिवार
कल्याण सिंह के निधन के बाद पूरा परिवार शोक में है, अपना पहला चुनाव हार जाने वाले कल्याण सिंह के नाम राजनीति में कई बड़े रिकॉर्ड है, वो तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री रहे, 8 बार विधायक भी बने, एक बार लोकसभा के सांसद तथा फिर राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के गवर्नर भी रहे, देश के कई बड़े नेताओं ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जाहिर किया है।

Advertisement

बेटे ने संभाली राजनीतिक विरासत
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह ने पिता की तरह बीजेपी को चुना, राजनीतिक विरासत को बखूबी आगे बढा रहे हैं, वो यूपी के एटा सीट से सांसद हैं, युवा अवस्था से ही गांव-समाज तथा क्षेत्र में लोकप्रियता के कारण उन्हें लोग राजू भैया कहते हैं, राजवीर की चार संतानों में दो बेटे और दो बेटियां है, कल्याण सिंह से मिली विरासत को उनके बड़े बेटे भी निभाने को तैयार हैं।

Advertisement

तीसरी पीढी भी राजनीति में
कल्याण सिंह के बेटे राजवीर के चार संतानों में सबसे बड़े संदीप सिंह ने भी राजनीति में शानदार एंट्री ली, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यूपी की योगी सरकार ने उन्हें शिक्षा विभाग सौंपा, वर्तमान में वो यूपी के शिक्षा राज्य मंत्री हैं, संदीप सिंह के बाद राजवीर सिंह की बेटी पूर्णिमा सिंह, फिर श्वेता सिंह, और सबसे छोटे सौरभ सिंह हैं।