मोदी सरकार को धमकी दे रही थी महबूबा मुफ्ती, कुमार विश्वास ने धो डाला, जबरदस्त वायरल

रॉकस्टार कवि कुमार विश्वास ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती को बुआ कहकर संबोधित किया है।

New Delhi, Aug 24 : जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम तथा पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के हालिया बयान पर विवाद खड़ा हो गया है, तालिबान के बहाने उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार को धमकी दे डाली, कि सुधर जाओ, पड़ोस में देखो क्या हो रहा है, उनके इस बयान का खूब आलोचना हो रही है, कवि कुमार विश्वास ने उनके इसी बयान का इस्तेमाल कर उन्हें नसीहत दी है, कि वो सुधर जाएं।

Advertisement

कुमार विश्वास का ट्वीट
रॉकस्टार कवि कुमार विश्वास ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये गये एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती को बुआ कहकर संबोधित किया है, उन्होने महबूबा मुफ्ती के बयान की खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया है, kumar-vishwas (1) अपने ही बयान को दोबारा पढो महबूबा मुफ्ती बुआ- समय रहते सुधर जाओ, अपने पड़ोस में क्या हो रहा है।

Advertisement

सभा में बयान
पूर्व सीएम ने कुलगाम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया है, उन्होने केन्द्र सरकार के लिये तीखे शब्दों को इस्तेमाल करते हुए कहा था कि बार-बार मैं ये कहती हूं, हमारा इम्तेहान मल लो, सुधर जाओ, संभल जाओ, पड़ोस में देखो क्या हो रहा है, इतनी बड़ी ताकत अमेरिका, उनकी भी बोरिया-बिस्तर लेकर अफगानिस्तान से जाना पड़ा।

Advertisement

विशेष राज्य का दर्जा
इस दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा पुनः बहाल करे, अपनी गलती सुधारे, उन्होने कहा जम्मू-कश्मीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिये, इस गलती को सुधारो नहीं तो बहुत देर हो जाएगी, महबूबा मुफ्ती ने केन्द्र सरकार पर भड़कते हुए कहा कि हमारा इम्तेहान ना लिया जाए, जिस दिन हमारा सब्र टूटेगा, आप भी नहीं रहोगे, मिट जाओगे।

Advertisement