अपने ही जाल में फंस गये उद्धव ठाकरे, 3 साल पुराना वीडियो आया सामने, लोग पूछ रहे सवाल

ये वीडियो साल 2018 के दशहरा रैली का है, 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खड़ाउं पहनकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का माल्यार्पण किया था, इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन पर निशाना साधा था।

New Delhi, Aug 26 : केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने सीएम उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात क्या कही, पूरे देश की सियासत में बवाल शुरु हो गया, 4 शहरों में नारायण राणे के खिलाफ केस दर्ज हुई, आनन-फानन में नासिक पुलिस ने राणे को गिरफ्तार किया, नाराज शिवसैनिकों ने महाराष्ट्र के 17 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन और तोड़-फोड़ की, इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक बात कहते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

2018 का वीडियो
ये वीडियो साल 2018 के दशहरा रैली का है, 2018 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने खड़ाउं पहनकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का माल्यार्पण किया था, इसके बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उन पर निशाना साधा था, uddhav thakrey उन्होने योगी पर आपत्तिजनक बयान दिया था, इस वीडियो के सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया में उनके द्वारा राणे पर की गई कार्रवाई को लेकर सवालिया निशान लगाया जा रहा है, लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इन पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया।

Advertisement

तल्ख भाषा का इस्तेमाल
उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में कहा था कि ईश्वर के प्रतिरुप शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने जाने से पहले खड़ाऊं उतारना उनके प्रति सम्मान जाहिर करना है, ये एक सामान्य प्रक्रिया है, uddhav thakrey सीएम योगी ने ऐसा नहीं किया, उनसे और क्या अपेक्षा की जा सकती है। ठाकरे ने आगे कहा था वो सीएम कैसे हो सकता है, वो एक योगी है, इसलिये उसे सबकुछ छोड़ देना चाहिये, और एक गुफा में बैठना चाहिये, वो सीएम की कुर्सी पर बैठता है और खुद को योगी कहता है, उसे यूपी और महाराष्ट्र के बीच संबंधों को समझना होगा, ये योगी तो गैस के गुब्बारे की तरह है, जो सिर्फ हवा में उड़ता रहता है, आया और सीधे चप्पल पहनकर महाराज के पास गया, इतना कहने के बाद उन्होने काफी तल्ख शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।

Advertisement

बयान के बाद हंगामा
उद्धव ठाकरे के बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था, यूपी की हिंदू युवा वाहिनी नाम के संगठन ने ठाकरे को जूता मारने वाले को 51 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा कर दी थी, योगी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरे अंदर उनसे कहीं ज्यादा शिष्टाचार है, मैं जानता हूं कि कैसे श्रद्धांजलि दी जाती है, मुझे उनसे कुछ भी सीखने की जरुरत नहीं है।