कपिल शर्मा शो से तेज प्रताप यादव को आया बुलावा, जानिये पूरी खबर

तेज प्रताप जब पार्टी ऑफिस पहुंचे, तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले से ही वहां मौजूद थे, दोनों नेताओं के बीत किसी तरह की बातचीत नहीं हुई।

New Delhi, Aug 29 : लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, तेज प्रताप बनाम जगदानंद के बीच जारी तनातनी के बीच लालू के बड़े बेटे शनिवार को पार्टी ऑफिस पहुंचे, तो उन्होने बताया कि वो जल्द ही कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे, उन्होने बताया कि स्टार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उन्हें शो में आने का आमंत्रण दिया है, बस फ्लाइट के टिकट का इंतजार है, तेज ने मजाकिया लहजे में कहा, जैसे ही टिकट आएगा, तो वो चले जाएंगे।

Advertisement

मीडिया वाले करते रहे सवाल
शनिवार को तेज प्रताप जब पार्टी ऑफिस पहुंचे, तो प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पहले से ही वहां मौजूद थे, दोनों नेताओं के बीत किसी तरह की बातचीत नहीं हुई, पार्टी के दोनों नेता अपने-अपने केबिन में बैठे रहे, Tej Pratap Yadav लालू के लाल जब बाहर निकले, तो मीडिया वाले सवालों के साथ उन पर टूट पड़े, जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा जगदानंद सिंह मेरे चेंबर में आ सकते थे, हमसे भतीजे की तरह मिल सकते थे, दूसरी ओर छात्र राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार, तेज प्रताप से मिलने पहुंचे थे।

Advertisement

कार्यकर्ताओं के माध्यम से संवाद
विवाद के बाद तेज प्रताप पहली बार पार्टी ऑफिस पहुंचे थे, ऑफिस में आकर वो सीधे पिता लालू यादव की केबिन में गये, दो बड़े नेताओं के बीच मनमुटाव का खामियाजा पार्टी के दूसरे नेताओं को उठाना पड़ा, नेता और कार्यकर्ताओं का कारवां कभी तेज प्रताप तो कभी जगदानंद सिंह के केबिन में नजर आता, स्थानीय मीडिया के मुताबिक दोनों ही नेताओं के बीच सीधी बात नहीं हो रही थी, वो कार्यकर्ताओं के माध्यम से संवाद कर रहे थे।

Advertisement

आकाश यादव के पार्टी छोड़ने पर क्या कहा
अपने करीबी आकाश यादव के पार्टी छोड़ने पर तेज प्रताप ने कहा कि अगर कोई संगठन किसी कार्यकर्ता की बेइज्जती करता है, तो वो वहां कैसे रह सकता है, उन्होने कहा कि आकाश को नई पारी की शुभकामनाएं देता हूं, tej pratap yadav मैं तो लोकतंत्र के लिये लड़ ही रहा हूं, जिसको जहां जाना है, वो जाने के लिये आजाद है, किसी के जाने से राजद कमजोर नहीं होगा। आपको बता दें कि आकाश यादव को तेज प्रताप का खासमखास माना जाता था, वो छात्र राजद के अध्यक्ष थे, लेकिन जगदानंद सिंह द्वारा पैदा हुए विवाद के बीच उनकी जगह गगन कुमार को छात्र राजद का अध्यक्ष बना दिया गया, इसके बाद आकाश यादव ने राजद छोड़ लोजपा (पारस गुट) ज्वाइन कर लिया।