ABP News सर्वे- यूपी में फिर योगी सरकार, जानिये कितनी सीटें मिलेगी?

एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे में ये पता चला है कि बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी, सपा गठबंधन को 30 फीसदी, बसपा को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी, तथा अन्य को 7 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं।

New Delhi, Sep 04 : 2022 के शुरुआत में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ये चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं, यूपी देश में सबसे ज्यादा वोटर वाला प्रदेश है, इसके अलावा उत्तराखंड, पंजाब के साथ गोवा और मणिपुर में चुनाव होने हैं, सी-वोटर ने जनता का मूड जानने की कोशिश की है।

Advertisement

यूपी में किसे कितनी सीटें
यूपी में बीजेपी को 259 से 267 सीटें मिल सकती है, yogi maurya (1) इसके अलावा समाजवादी पार्टी को 109 से 117 सीटें, बसपा को 12 से 16 सीटें, कांग्रेस को 3 से 7 सीटें तथा अन्य के खाते में 6 से 10 सीटें जा सकता है।

Advertisement

क्या होगा मुद्दा
यूपी में किस मुद्दे पर जनता वोट करेगी, इसके जवाब में 3 फीसदी ने बताया भ्रष्टाचार 39 फीसदी, बेरोजगारी yogi adityanath1 26 फीसदी, महंगाई 19 फीसदी, किसान 10 फीसदीस, कोरोना और दूसरे मुद्दे 3 फीसदी।

Advertisement

वोट प्रतिशत
एबीपी न्यूज सी-वोटर सर्वे में ये पता चला है कि बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी, सपा गठबंधन को 30 फीसदी, बसपा को 16 फीसदी, कांग्रेस को 5 फीसदी, तथा अन्य को 7 फीसदी वोट हासिल हो सकते हैं। yogi सर्वे के दौरान 45 फीसदी लोगों ने कहा कि वो यूपी में योगी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं, 20 फीसदी लोगों ने कहा कि संतुष्ट नहीं हैं, 34 फीसदी ने कहा कि वो असंतुष्ट हैं, जबकि एक फीसदी ने कहा कि वो कुछ बता नहीं सकते।