चुनावी मोड में बीजेपी, 5 राज्यों के लिये प्रभारियों का ऐलान, जानिये किसे मिली यूपी की जिम्मेदारी

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सबसे दिलचस्प यूपी का मुकाबला होने वाला है, यही वजह है कि बीजेपी ने यूपी में अपना खास फोकस रखा है, यहां प्रभारी के साथ सह-प्रभारियों की फौज उतार दी है।

New Delhi, Sep 08 : अगले साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी अभी से चुनावी मोड में आ गई है, पार्टी ने बुधवार को यूपी, उत्तराखंड तथा पंजाब समेत 5 राज्यों के चुनाव प्रभारियों के नामों का ऐलान किया है, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को यूपी, प्रह्लाद जोशी को उत्तराखंड और गजेन्द्र सिंह शेखावत को पंजाब विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है।

Advertisement

अगले साल चुनाव
अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में सबसे दिलचस्प यूपी का मुकाबला होने वाला है, यही वजह है कि बीजेपी ने यूपी में अपना खास फोकस रखा है, यहां प्रभारी के साथ सह-प्रभारियों की फौज उतार दी है, पार्टी ने यहां धर्मेन्द्र प्रधान को प्रभारी नियुक्त किया है, साथ ही केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सरोज पांडे, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, विवेक ठाकुर, कैप्टन अभिमन्यु और अन्नपूर्णा देवी को सह प्रभारी बनाया है।

Advertisement

उत्तराखंड में जिम्मेदारी
बीजेपी के बयान के अनुसार बात करें उत्तराखंड की, तो इस प्रदेश में चुनाव की कमान केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को दिया गया है, उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिये प्रह्लाद जोशी के साथ बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और सरकार आरपी सिंह को सह प्रभारी बनाया गया है।

Advertisement

पंजाब और दूसरे राज्य
इसके अलावा पंजाब में गजेन्द्र सिंह शेखावत को प्रभारी बनाया गया है, पंजाब चुनाव के लिये केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ-साथ हरदीप पुरी, मीनाक्षी लेखी, विनोद चोपड़ा को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है, वही गोवा चुनाव के लिये जहां बीजेपी ने देवेन्द्र फडण्वीस को जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं मणिपुर की कमान केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को सौंपी गई है।