लबालब सड़कों पर राफ्टिंग करने उतरे बीजेपी नेता, कहा केजरीवाल ने मौज कर दी, खूब देखा जा रहा वीडियो

शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई, कई घंटों की लगातार बारिश के बाद जल-जमाव की स्थिति पैदा हो गई, साथ ही इसने पूरे शहर के यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया।

New Delhi, Sep 12 : लगातार बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कें पानी से लबालब दिखाई दे रही है, बरसते बादलों के बीच दिल्ली बीजेपी नेता तेंजिदर पाल सिंह बग्गा राफ्टिंग नाव के साथ पानी के बीच नजर आये, उन्होने तंजात्मक लहजे में दिल्ली की मौजूदा स्थिति के लिये सीएम केजरीवाल को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो बनाया, ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में बग्गा एक राफ्टिंग नाव पर सवार नजर आ रहे हैं, उनकी नाव के एक किनारे लोग खड़े दिख रहे हैं, तो दूसरी ओर पानी में से होकर वाहन गुजर रहे हैं।

Advertisement

क्या कहा
नाव पर सवार तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि इस सीजन में मेरा मन था कि मैं ऋषिकेश जाकर राफ्टिंग करुं, लेकिन कोरोने के बढते मामलों और लॉकडाउन की वजह से नहीं जा पाया, kejriwal उन्होने कहा कि मैं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद देता हूं, कि उन्होने दिल्ली के कोने कोने में राफ्टिंग का प्रबंध कर दिया, मैं केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि जिस तरह से वो हर बात पर बोर्ड लगाते हैं, उन्हें इसके लिये भी दिल्ली में बोर्ड लगाने चाहिये, आखिर में उन्होने कहा, केजरीवाल जी मौज कर दी।

Advertisement

दिल्ली में जगह-जगह दिखा पानी
शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश हुई, कई घंटों की लगातार बारिश के बाद जल-जमाव की स्थिति पैदा हो गई, साथ ही इसने पूरे शहर के यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया, Delhi rain4 यहां तक की एयरपोर्ट में जलभराव देखने को मिला, रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरा गांधी टर्मिनल पर प्लेन रनवे से लेकर अंदर काफी हिस्सा जलमग्न नजर आया।

Advertisement

46 साल में सबसे ज्यादा बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस साल मॉनसून के अत्यधिक असामान्य मौसम में दिल्ली में अभी तक 1100 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 46 सालों में सबसे ज्यादा और पिछले साल दर्ज की गई बारिश से लगभग दोगुनी है, ये आंकड़े बदल सकते हैं, क्योंकि शहर में दिन में और बारिश का अनुमान है, मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है, 2003 में दिल्ली में 1050 मिमी बारिश हुई थी।

Advertisement