DC Vs SRH मुकाबले से पहले बड़ी खबर, नटराजन कोरोना पॉजिटिव, 6 क्वारंटीन, जानिये मैच होगा या नहीं

मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीजन को स्थगित करना पड़ा था, इसके बाद बोर्ड ने लीग का दूसरा फेज सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला लिया था।

New Delhi, Sep 22 : आईपीएल के दूसरे चरण पर भी कोरोना महामारी का साया मंडराने लगा है, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से 4.30 घंटे पहले खबर आई है कि हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि मैच पहले से तय शेड्यूल पर ही होगा, नटराजन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हैदराबाद के ऑलराउंडर विजय शंकर के अलावा 5 कोचिंग स्टाफ को आईसोलेशन में भेजा गया है।

Advertisement

पहला चरण स्थगित
मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सीजन को स्थगित करना पड़ा था, इसके बाद बोर्ड ने लीग का दूसरा फेज सितंबर-अक्टूबर में यूएई में कराने का फैसला लिया था, ipl12 कोरोना के कारण ही टी-20 विश्वकप को भी भारत में ना कराने का फैसला लिया गया था, अब ये टूर्नामेंट आईपीएल फेज-2 के बाद यूएई और ओमान में होगा।

Advertisement

आखिरी स्थान पर एसआरएच की टीम
फेज 1 की समाप्ति के समय दिल्ली की टीम 8 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर थी, वहीं हैदराबाद की टीम 7 मैचों में 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर थी, फेज 2 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर दिल्ली से पहला स्थान छीन लिया, अब दिल्ली के पास फिर से नंबर 1 पर जाने का मौका है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर से काफी उम्मीद है, हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर मैच से कुछ घंटे पहले वॉर्नर के अभ्यास में शॉट लगाते वीडियो जारी किया है, जिसका कैप्शन दिया गया है हम तैयार हैं।

Advertisement

अय्यर की वापसी से दिल्ली मजबूत
फेज 1 के शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में कंधा चोटिल करा बैठे थे, अब वो फिट होकर टीम में लौट चुके हैं, उनकी मौजूदगी से दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत होगी, delhi-capitals-shreyas iyer पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के रुप में दिल्ली के पास बेहद कामयाब ओपनिंग जोड़ी है, कप्तान ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और शिमरन हेटमायर की मौजूदगी इस टीम की बल्लेबाजी को और खतरनाक बना देती है।