सिर्फ 7 रुपये में 100 किमी चलती है ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत 50 हजार से भी कम

कंपनी ने उस इलेक्ट्रिक बाइक को पिछले साल 2020 में लांच किया था, इस बाइक की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये तय की गई है।

New Delhi, Sep 23 : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढती मांग को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इंलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक और कार को लांच करना शुरु कर दिया है, जिसमें कई नये स्टार्टअप भी शामिल हैं। जिसमें आज हम आपको एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बहुत कम कीमत में दमदार रेंज और स्टाइल देती है, हम बात कर रहे हैं, हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी Atumobile प्राइवेट लिमिटेड की, इसके इलेक्ट्रिक बाइक Atum 1.0 के बारे में बताते हैं।

Advertisement

पिछले साल लांच
कंपनी ने उस इलेक्ट्रिक बाइक को पिछले साल 2020 में लांच किया था, इस बाइक की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये तय की गई है, इस बाइक को खरीदने के लिये आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसको बुक कर सकते हैं, कंपनी पूरे भारत में बाइक की डिलीवरी कर रही है।

Advertisement

कीमत
वैसे तो इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 49,999 रुपये है, लेकिन अगर आप इसको दिल्ली में खरीदते हैं, तो ये आपको 54,442 रुपये की पड़ेगी, इस ऑनरोड कीमत में आरटीओ की फीस 2,999 रुपये, तथा इंश्योरेंस की फीस 1424 रुपये शामिल है, इसके अलावा इस बाइक की कीमत देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है।

Advertisement

किफायती साबित होगी
कंपनी के अनुसार ये एक बेहद दमदार इलेक्ट्रिक बाइक है, जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा किफायती भी साबित होगी, बाइक में कंपनी ने 47 वोल्ट, 27 एएच की पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी दी है, जिसके साथ 250 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस बाइक को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है, कंपनी के अनुसार ये बाइक एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है, जिसमें आपको 35 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी के अनुसार इस बाइक की टॉप स्पीड 35 किमी प्रति घंटा रखी गयी है, ताकि आपको ये बाइक चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत ना पड़े, कंपनी की ओर से इस लिथियम आयन बैटरी पर 2 साल की वारंटी दी जा रही है, इस बाइक में दी गई बैटरी का कुल वजन 6 किलो है, कंपनी का दावा है कि इस बैटरी को फुल चार्ज होने में सिर्फ 1 यूनिट बिजली का खर्च आता है, जिसके अनुसार इसको एक बार चार्ज करने में सिर्फ 7 रुपये का खर्च आएगा, जिसमें ये 100 किमी चलेगी।