प्लेइंग 11 में शामिल नहीं, फिर भी पकड़ा IPL 2021 का सबसे बेहतरीन कैच, बार-बार वीडियो देख रहे लोग

जगदीश सुचित ने यूं तो मैच में दो कैच लपके, पहला पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का और दूसरा दीपक हुड्डा का, लेकिन उन्हें वाहवाही हुड्डा के उस कैच के लिये मिल रही है।

New Delhi, Sep 26 : आईपीएल 2021 में शनिवार को खेले गये पहले डबल हेडर में पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 रन से हरा दिया, ये लीग में हैदराबाद की 8वीं हार थी, ये टीम पर भारी पड़ी, और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई, हैदराबाद भले ही पंजाब से मुकाबला हार गई, लेकिन टीम के एक खिलाड़ी जगदीश सुचित ने अपने एक कैच से सबका दिल जीत लिया, जगदीश इस मैच में हैदराबाद के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं थे, वो बतौर सब्सिट्यूट फील्डिंग कर रहे थे।

Advertisement

दो कैच लपके
जगदीश सुचित ने यूं तो मैच में दो कैच लपके, पहला पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल का और दूसरा दीपक हुड्डा का, लेकिन उन्हें वाहवाही हुड्डा के उस कैच के लिये मिल रही है, जो उन्होने 16वें ओवर में पकड़ा, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

हवा में छलांग लगाकर कैच
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 15 ओवर में 95 रन पर 5 विकेट गंवा दिये थे, टीम पर जल्दी ऑलआउट का खतरा मंडरा रहा था, दीपक हुड्डा और हरप्रीत बरार बल्लेबाजी कर रहे थे, इस जोड़ी पर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी थी, पंजाब की पारी का 16वां ओवर जेसन होल्डर फेंकने आये, उनकी चौथी गेंद पर हुड्डा ने कवर की दिशा में एक शॉट खेला, बल्ले से लगने के बाद गेंद गोली की रफ्तार से कवर्स की ओर बढी, यहां सुचित फील्डिंग कर रहे थे, उन्होने अपनी बायीं ओर छलांग लगाई और हवा में उड़कर एक हाथ से कैच लपक लिया।

Advertisement

जीता सबका दिल
हुड्डा को भी एक पल समझ नहीं आया कि क्या हुआ, लेकिन अंपायर ने उन्हें पवेलियन लौटने का इशारा कर दिया, सुचित का ये कैच देखकर स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा भी हैरान रह गये, उन्होने सुचित की तारीफ करते हुए कहा कि जब आपने योगदान देना होता है, तो जरुरी नहीं कि आप प्लेइंग इलेवन में हों, सुचित ने इसे सही साबित कर दिखाया है, वहीं इयन बिशप ने सुचित के इस कैच को आईपीएल 2021 का सबसे शानदार कैच बताया।

Advertisement