भ्रष्टाचार पर मायावती की विधायक की अजीब दलील, खूब देखा जा रहा वीडियो, आप भी सुनिये क्या कहा

एमपी के जिले दमोह में सतऊगा गांव के कुछ लोग पीएम आवास योजना में अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत लेकर बसपा विधायक राम बाई सिंह के पास पहुंचे थे, लोगों को उम्मीद थी कि कोई सुनवाई होगी।

New Delhi, Sep 28 : देश में करप्शन के खिलाफ जहां लोग मुहिम चला रहे हैं, तो वहीं कुछ ऐसे नेते हैं, जो खुलेआम इसे बढावा दे रहे हैं, ताजा मामला एमपी के दमोह की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई सिंह का है, उन्होने लोगों द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत पर उल्टा ज्ञान देने लगी, उन्होने कहा कि अगर कोई 1 हजार रुपये तक रिश्वत लेता है, तो कोई बुराई नहीं है, इससे ज्यादा लेना सही नहीं रहेगा।

Advertisement

क्या है मामला
दरअसल एमपी के जिले दमोह में सतऊगा गांव के कुछ लोग पीएम आवास योजना में अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत लेकर बसपा विधायक राम बाई सिंह के पास पहुंचे थे, लोगों को उम्मीद थी कि कोई सुनवाई होगी, लेकिन विधायक उल्टा लोगों को ही ज्ञान देने लगी, गांव वालों का आरोप था कि अधिकारियों द्वारा 5 से 10 हजार रुपये तक रिश्वत मांगी जा रही है, इसके बाद विधायक राम बाई ने कहा कि थोड़ा-बहुत तो चलता है, लेकिन किसी गरीब से हजारों रुपये नहीं लेने चाहिये, अगर 1000 रुपये भी लेते हैं, तो चलता, लेकिन सवा लाख के घर में 5-10 हजार रुपये रिश्वत लेना गलत है।

Advertisement

वीडियो वायरल
वहीं अब विधायक के बातचीत का वीडियो भी वायरल हो गया है, जिसे कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए तंज कसा है, उन्होने कहा कि शिवराज सिंह चौहान चुनावी क्षेत्र में रोज कह रहे हैं कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा, वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को राखी बांधने वाली बसपा विधायक राम बाई रिश्वत खोरी को लेकर खुलेआम कह रही है, कि हम भी जानत है कि अंधेर नगरी चौपट राजा चल रहा है।

Advertisement

विधायक ने नाराजगी भी जताई
इस दौरान विधायक ने रोजगार सहायक से नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम्हारे घर में तो 1 लाख रुपये का बाथरुम बना होगा, यहां गरीब सवा लाख में पूरा घर बना रहे हैं, इसके बाद भी यदि आप उनसे 5-10 हजार रुपये लेंगे, तो शर्म आनी चाहिये, हालांकि विधायक की ओर से कहा गया कि कुछ गलती ग्रामीणों की भी होती है, जो खुद गलत चीज पास करने के लिये अधिकारियों को पैसे देते हैं। आपको बता दें कि एमपी के दमोह जिले के पथरिया से विधायक राम बाई अकसर अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती है, कभी गाली देने के लिये तो कभी अपने पति की करतूत के लिये, जानकारी के मुताबिक राम बाई के पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज है।

Advertisement