कैप्टन-शाह मुलाकात से बढी हलचल, मोदी सरकार में अमरिंदर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस के बड़े चेहरों में शामिल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद अटकलों और कयासों का दौर गर्म हो गया है, अमित शाह और कैप्टन के बीत करीब 45 मिनट बातचीत हुई।

New Delhi, Sep 30 : पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान के बीच कल पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की बातें शुरु हो गई, सूत्रों के मुताबिक पंजाब में बड़ा सिख चेहरा तलाश रही बीजेपी अब कैप्टन अमरिंदर सिंह पर दांव लगा सकती हैं, दूसरी ओर सिद्धू को लेकर कांग्रेस नेतृत्व ने अपने तेवर कड़े कर लिये हैं।

Advertisement

केन्द्र में मंत्री
कांग्रेस के बड़े चेहरों में शामिल कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की, जिसके बाद अटकलों और कयासों का दौर गर्म हो गया है, अमित शाह और कैप्टन के बीत करीब 45 मिनट बातचीत हुई, amarinder singh अमित शाह के बाद कैप्टन अब जेपी नड्डा से मिल सकते हैं, कहा जा रहा है कि कैप्टन को बीजेपी राज्यसभा के रास्ते केन्द्र में मंत्री बना सकती है, सूत्रों के अनुसार कैप्टन अमरिंदर सिंह को कृषि मंत्री बनने का ऑफर दिया जा रहा है।

Advertisement

किसानों के मुद्दे पर मुलाकात
हालांकि तमाम अटकलों तथा कयासों के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर ये जताने की कोशिश की है, Amit Shah Amarinder कि अमित शाह से उनकी मुलाकात किसानों के मुद्दे पर हुई है, हालांकि इस मुलाकात से कांग्रेस नेतृत्व की भौवें चढी हुई है।

Advertisement

सिद्धू से नाराज कांग्रेस नेतृत्व
दूसरी ओर एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी नेतृत्व सिद्धू के इस्तीफे की हरकत से काफी नाराज है, अगर सिद्धू ने इस्तीफा वापस नहीं लिया, तो उनकी जगह किसी और को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है, sidhu1 सूत्रों के मुताबिक सिद्धू की जगह पार्टी किसको प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी, ये अभी तय नहीं हुआ है। राहुल और प्रियंका दोनों सिद्धू के व्यवहार से नाराज हैं, प्रियंका गांधी के सलाहकार विभाकर शास्त्री ने तो सिद्धू को पार्टी से निकालने तक की मांग कर दी है। हालांकि सिद्धू और हाइकमान के बीच कोई बात नहीं हुई है।