IPL प्लेऑफ- पंजाब ने कर दिया उलट-फेर, KKR के लिये मुश्किल, जानिये क्या बन रहे समीकरण?

आरसीबी की बात करें, तो वो आईपीएल के इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 7 जीत चुका है, 14 प्वाइंट के साथ वो तीसरे स्थान पर है, अपने बाकी बचे 3 मैचों में वो अगर एक भी जीतती है, तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

New Delhi, Oct 02 : आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपना जगह फाइनल कर लिया है, पंजाब किंग्स के केकेआर पर जीत के बाद शुक्रवार को दिल्ली आईपीएल 14 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम है, सीएसके के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम थी, अब प्लेऑफ की रेस बड़ी दिलचस्प हो गई है, दिल्ली तथा चेन्नई के बाद दो और टीमें कौन होगी, जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

Advertisement

अंक तालिका
केकेआर को हराकर पंजाब किंग्स आईपीएल की प्वाइंट टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है, आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की लगभग पूरी संभावनाएं है, ऐसे में असली लड़ाई प्लेऑफ चौथे स्थान के लिये है, इसके लिये अभी 4 दावेदार मैदान में हैं, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है, मुंबई इंडियंस सभी तीन मैच जीतकर प्लेऑफ के लिये क्वालिफाई कर सकती है, पंजाब किंग्स बचे दोनों मैच जीतने के साथ ये उम्मीद करेगा कि केकेआर तथा मुंबई इंडियंस 1-1 मैच हारे, राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम है, लेकिन अगर वो अपने बाकी तीनों मुकाबले जीतता है, तो इसके लिये भी एक मौका बन सकता है।

Advertisement

आरसीबी का स्थान पक्का
आरसीबी की बात करें, तो वो आईपीएल के इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 7 जीत चुका है, 14 प्वाइंट के साथ वो तीसरे स्थान पर है, अपने बाकी बचे 3 मैचों में वो अगर एक भी जीतता है, तो आसानी से प्लेऑफ में पहुंच जाएगा, rcb (1) शुक्रवार को पंजाब किंग्स से मिली हार ने केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, केकेआर को अपने बचे दोनों मैच जीतने होंगे, साथ ही ये भी उम्मीद करनी होगी, कि मुंबई और पंजाब अपने बाकी मैच ना जीते, अगर मुंबई अपने सभी तीन मैच जीतती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, केकेआर बाहर हो जाएगी।

Advertisement

रोमांचक जीत
शुक्रवार को खेले गये मुकाबले की बात करें, तो पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को 5 विकेट से हराया, केकेआर द्वारा दिये गये 166 रनों के लक्ष्य को पंजाब की टीम ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया, Punjab-Kings कप्तान केएल राहुल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली, इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 165 रनों का लक्ष्य खड़ा किया, वेंकटेश अय्यर ने टीम के लिये सर्वाधिक 67 रन बनाये।