प्रियंका और सतीश मिश्रा नजरबंद, मंत्री के बेटे ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया से कही बड़ी बात

घटना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने मीडिया से साथ बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया।

New Delhi, Oct 04 : लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के दौरे के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान मचे बवाल से यूपी की राजनीति गरमा गई है, घटना के बाद पुलिस-प्रशासन भी चौकस है, किसी भी राजनीतिक दल के नेता को लखीमपुर जाने से रोका जा रहा है, इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पुलिस ने लखनऊ में लखीमपुर जाने से रोककर उन्हें नजरबंद कर दिया है, प्रियंका को लखनऊ के कौल हाउस में रखा गया है, उनके अलावा बसपा नेता सतीशचंद मिश्रा को भी पुलिस ने लखीमपुर जाने से रोक दिया है, उन्हें भी घर में नजरबंद किया गया है।

Advertisement

मंत्री के बेटे ने क्या कहा
घटना को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने मीडिया से साथ बात करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार किया, केन्द्रीय मंत्री के बेटे पर आरोप है कि उनकी गाड़ी से ही प्रदर्शन कर रहे किसानों को कुचला गया, घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, आशीष मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि वो सुबह 9 बजे से ही बनवारीपुर में थे, कार्यक्रम खत्म होने तक वहीं रहे, आशीष ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिये।

Advertisement

निराधार हैं आरोप
उन्होने न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि मेरे ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं, इसलिये मैं घटना की न्यायिक जांच की मांग करता हूं, जांच में सभी दोषी सामने आ जाएंगे, आशीष ने कहा कि उनके 3 वाहन प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लाने के लिये गये थे, रास्ते में कुछ उपद्रवी तत्वों ने उनकी गाड़ियों पर हमला कर दिया, मंत्री के बेटे का आरोप है कि उपद्रवियों ने इन वाहनों पर पथराव किया, इनमें आग लगा दी, इन्हीं उपद्रवी तत्वों के हमले में उनके 3-4 समर्थकों की मौत हो गई।

Advertisement

राजनीति चरम पर
लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री के विरोध में किसानों के प्रदर्शन और उसके बाद मचे बवाल ने यूपी में चल रही चुनावी राजनीति में उबाल ला दिया है, विपक्षी दलों तथा किसान संगठनों के नेता इस मामले को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, lakhimpur सरकार ने घटना के बाद तत्काल संज्ञान लेते हुए लखीमपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिये हैं, सीएम योगी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।